संदेश

शिक्षा सेवा चयन आयोग जल्द जारी करेगा परीक्षा कैलेंडर

चित्र
लोक सेवा आयोग की भांति अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग भी प्रत्येक वर्ष अपना परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीमती कीर्ति पांडेय ने बृहस्पतिवार को एलनगंज प्रयागराज में स्थित शिक्षा सेवा चयन आयोग में अपना कार्यभार ग्रहण किया और साथ में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी, पीजीटी के लंबित परीक्षाओं तथा आगामी UPTET व प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विषय पर चर्चा की गई। आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर पांडेय ने लंबित परीक्षाओं के आयोजन हेतु वार्षिक कैलेंडर बनाने के लिए एक टीम का गठन किया तथा टीम को 10 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा। ज्ञात हो कि पिछले 2 वर्षों से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर और टीजीटी, पीजीटी की परीक्षाएं लंबित हैं। पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष महोदया ने कहा कि रिक्त पदों को भरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। परीक्षा कैलेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त पदों के लिए शिक्षा निदेशालय से अधियाचन माँगा जाएगा। योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के ल

रेल मंत्रालय ने NTPC के 11558 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया

चित्र
रेल मंत्रालय भारत सरकार ने रेलवे विभाग में NTPC (Group -C) के रिक्त 11558 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है विज्ञापन के अनुसार संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है- ग्रेजुएट (स्नातक) पास युवाओं के लिए- (1) चीफ कॉमर्सियल कम टिकट सुपरवाइजर- (1736 पद) (2) स्टेशन मास्टर- (994 पद) (3) गुड्स ट्रेन मैनेजर- (3144पद) (4) जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- (1507 पद) (5) सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- (732 पद) कुल पद - 8113 उम्र सीमा - 18 -36 वर्ष (01-01-2025 तक) आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - 14-09-2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि - 13-10-2024 अंडर ग्रेजुएट (12वीं) पास युवाओं के लिए - (1) कॉमर्सियल कम टिकट क्लर्क- (2022 पद) (2) अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- (361पद) (3) जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- (990 पद) (4) ट्रेन्स क्लर्क (TC) - (72 पद) कुल पद - 3445 उम्र सीमा - 18 -33 वर्ष (01-01-2025 तक) आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - 21-09-2024 आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20-10-2024 आवेदन शुल्क- केवल सामान्य वर्ग 500 Rs (परीक्षा में बैठने के बाद RRC द्वारा 400 Rs वापस कर दिया जायेगा) आरक्षित वर्ग के

TGT, PGT के 25 हजार से ज्यादा पद खाली,भर्ती के इंतजार में युवा

चित्र
प्रदेश में जहाँ एक तरफ बेरोजगारी की आग लगी हुई है वहीं दूसरे तरफ प्रदेश के 4512 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 25 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। हाल ही में शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को इन रिक्त पदों की सूचना भेजी गई है जिसके मुताबिक सहायक अध्यापकों या प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के स्वीकृत 70803 पदों में से 20999 पद खाली है। वहीं प्रवक्ता (पीजीटी) के स्वीकृत 22220 पदों में से 4703 खाली हैं। इन पर क्रमशः 49804 और 17517 शिक्षक अध्यापनरत हैं। प्रधानाध्यापकों के 4512 पदों में से महज 1679 पद भरे हुए हैं और आधे से अधिक 2833 खाली हैं। इन खाली पदों पर भर्ती तो दूर दो साल पहले विज्ञापित टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा की तिथि तक घोषित नहीं हो सकी है। विज्ञापित पदों के लिए आवेदन कर चुके 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसी इंतजार में बैठे हैं कि परीक्षा कब होगी। आपको बता दें कि सरकार ने चयनबोर्ड को भंग करके उसके स्थान पर चयन आयोग के गठन की मंजूरी दी और साथ ही भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आदेश दिया। सरकार के इस फैसले से अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति

NTA ने 21अगस्त को आयोजित UGC -NET पुनर्परीक्षा को रद्द किया।

चित्र
21 अगस्त से 4 सितंबर तक चलने वाली यूजीसी नेट जून 2024 की (पुनर्परीक्षा) के क्रम में कल दिनांक 21.08.2024 को पूरे देशभर में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें वाराणसी के एक एग्जाम सेंटर  डॉ.घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन की (शिफ्ट - II) में सम्पन्न होने वाली अंग्रेजी, डोगरी, स्पेनिस, रसियन, पर्सियन, कंपरेटिव स्टडी रिलीजन्स, हिन्दू स्टडीज विषयों की  परीक्षाएं तकनीकी खराबी के चलते आयोजित नहीं की जा सकी। जिसके चलते एनटीए ने इस केंद्र की सेकेण्ड शिफ्ट वाली परीक्षा को रद्द कर दिया। एनटीए ने इस केंद्र पर आवंटित सभी उम्मीदवारों की परीक्षा दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में एनटीए द्वारा एक अलग सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परीक्षा की तारीख, समय और स्थान अधिसूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को नवीनतम जानकारी के लिए एनटीए की वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in को देखते रहना होगा। ऑफिसियल सूचना इस प्रकार है 👇👇👇👇👇 यूजीसी नेट जून 2024 से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एनटीए ने अपना सम्पर्क सूत्र जारी किया है। उम्मीदवार फोन के माध्यम से 011-40759000 प

𝗦𝗽𝗲𝗲𝗱 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗚𝗲𝗼𝗴𝗿𝗮𝗽𝗵𝘆 (34)

चित्र
प्रश्न (1):- निम्नलिखित में से कौन सा समुद्री तट "ब्लू फ्लैग प्रमाण पत्र" प्राप्त करने वाला भारत का पहला समुद्री तट है? (a)शिवराजपुर समुद्र तट  (b)चंद्रभागा समुद्र तट  (c)घोघाला समुद्र तट  (d)कोवलम समुद्र तट उत्तर :- (b) व्याख्या :- 'ब्लू फ्लैग' प्रमाण पत्र समुद्र तट पर पर्यटकों को स्वच्छ पानी, बुनियादी ढाँचा तथा क्षेत्र सतत विकास के लिए प्रदान किया जाता है। ज्ञातव्य है कि ओडिशा के कोणार्क तट पर स्थित 'चंद्रभागा समुद्र तट' ब्लू पत्र प्राप्त करने वाला भारत का पहला समुद्र तट है। प्रश्न (2):- भूमध्य रेखीय जलवायु के विषय में कौन सा कथन सही नहीं है? (a) यह उच्च वायुदाब पेटी वाला क्षेत्र है। (b) इस जलवायु वाले क्षेत्रों में ग्रीष्म काल में खूब वर्षा होती है और शीत काल शुष्क रहता है। (c) इसमें औसत वार्षिक तापमान 45°C होता है। (d) इस जलवायु प्रदेश के वन आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नहीं होते हैं। उत्तर :- (d) व्याख्या :- भूमध्य रेखीय जलवायु विषुवत् रेखा 0° अक्षांश से 10° उत्तर एवं दक्षिणी अक्षांशों में विस्तृत है।   यह एक न्यून वायुदाब पेटी का क्षेत्र है।