प्रमुख जांच समितियां और आयोग।
जांच समिति/आयोग प्रस्तुत सुधार/सुझाव (1)बलवंत राय मेहता समिति ⇒ पंचायती राज से संबंधित (2)महालनोविस समिति ⇒ राष्ट्रीय आय, जीवन स्तर का आकलन (3)वांचू समिति ⇒ प्रत्यक्ष कर (4)दंतेवाला समिति ⇒ बेरोजगारी के आकलन हेतु (5)शिवरामन समिति ⇒ नाबार्ड की स्थापना (12 जुलाई 1982) (6)सुखमय चक्रवर्ती समिति ⇒ मौद्रिक प्रणाली पर पुनर्विचार के लिए (7)गोइपोरिया समिति ⇒ बैंकिंग सेवा सुधार (8)राजा चलैया समिति ⇒ कर संरचना में सुधार से संबंधित (9) रेखी समिति ⇒ अप्रत्यक्ष कर (10) जानकी रमन समिति ⇒ प्रतिभूति घोटाला (11) ज्ञान प्रकाश समिति ⇒ चीनी घोटाला (12)सुंदर राजन समिति ⇒ खनिज तेल में सुधार के लिए (13)मीरा सेठ समिति ⇒ हथकरघा विकास के लिए (14)आबिद हुसैन समिति ⇒ लघु उद्योग से संबंधित (15)महाजन समिति ⇒ चीनी उद्योग में सुधार से संबंधित (16)सत्यम समिति ⇒ वस्त्र नीति में सुधार हेत