नवंबर के अंतिम सप्ताह तक UGC- NET के विज्ञापन आने की संभावना
हाल ही में NTA नें जून-2024 UGC नेट पुनर्परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जून- 2024 UGC नेट की परीक्षा के निरस्त होने के बाद पुनर्परीक्षा के आयोजन से लेकर परिणाम घोषित करने तक हुए विलम्ब के कारण आगामी दिसंबर- 2024 UGC नेट की परीक्षा भी प्रभावित होगी। ऐसे में NTA दिसंबर- 2024 की परीक्षा हेतु आवेदन के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा। संभावना जताई जा रही है कि NTA नवंबर के अंतिम सप्ताह तक अधिसूचना जारी कर सकता है। NTA के पास समय बहुत कम है इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर- 2024 की UGC नेट परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया जाएगा। क्योंकि अगर नवंबर के अंतिम सप्ताह तक विज्ञापन आता है तो कम से कम एक महीने तक आवेदन लिए जाएंगे। चूंकि इस बार भी पेपर ऑनलाइन मोड में ही संपन्न होंगे इसलिए NTA को पेपर बनाने तथा परीक्षा केंद्र का निर्धारण करने में आसानी होगी। आवेदन प्रारंभ होने की पश्चात NTA द्वारा इन कार्यों को पूरा किया जा सकता है। तथा जनवरी- 2025 में परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं। आपको बता दें कि दिसंबर- 2024 UGC नेट की परीक्षा 83 विषयों में अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी।