LT ग्रेड, GIC प्रवक्ता के बाद अब जल्द ही GDC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा आयोग।
राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में उच्च शिक्षा निदेशालय ने कुल 28 विषयों में 1253 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ई- अधियाचन भेजा है। इन अधियाचित पदों को लॉक करने के बाद आयोग जल्द ही भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे नेट और पीएचडी उत्तीर्ण कर चुके युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में भर्ती का विज्ञापन आएगा। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पहले केवल साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से होती थी। स्क्रीनिंग परीक्षा अभ्यर्थियों की छटनी के लिए कराई जाती थी। सिर्फ साक्षात्कार (इंटरव्यू) के प्राप्तांको के आधार पर चयन होता था। लेकिन वर्तमान में इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब पहली बार इस भर्ती में लिखित परीक्षा को भी शामिल किया जायेगा। वर्तमान नियम के अनुसा...