संदेश

दिसंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी।

चित्र
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-02- परीक्षा / 2025, लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2025)/01 के अंतर्गत राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन   लेखपाल के कुल रिक्त 7994 पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसके लिए महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं- विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि 👉 16-12-2025 ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि 👉   29-12-2025 ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 👉 28-01-2026 शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 👉 04-02-2026 लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2025)/01 हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता धारित करते हों तथा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2025 (Preliminary Eligibility Test- PET-2025) में सम्मिलित हुए हों एवं उन्हें आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2025 का स्कोर कार्ड निर्गत किया गया हो। मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2025 (Preliminary Eligibi...