संदेश

LT ग्रेड में बदलाव, जल्द ही जारी होगा LT और GIC प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन।

चित्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के माध्यम से करेगा। इस फैसले पर अब अंतिम मुहर लग चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में जारी विज्ञापन के तहत एकल परीक्षा के माध्यम से भर्ती हुई थी। एलटी ग्रेड के 4860 पद पुरुष वर्ग तथा 2525 महिला वर्ग समेत कुल 7385 पदों के लिए अधियाचन के साथ  जीआईसी प्रवक्ता के 822 पद पुरुष वर्ग एवं 836 पद महिला वर्ग समेत कुल 1658 पदों पर अधियाचन शिक्षा निदेशालय द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। आयोग में इस भर्ती को लेकर तैयारियां चल रही है जल्द ही विज्ञापन जारी होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महीने के अंत तक या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक एलटी ग्रेड व जीआईसी प्रवक्ता शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो सकता है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2025 के परीक्षा कैलेंडर में इस भर्ती परीक्षा का उल्लेख किया गया है तथा परीक्षाओं के लिए कुछ तिथियां आरक्षित की गई हैं जिसमें यह बताया गया है कि एलटी ग्रेड व जीआईसी प्रवक्ता शि...

पंचायती राज विभाग में ADPRO के 276 नए पद सृजित किए जायेंगे।

चित्र
पंचायती राज विभाग में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी (ADPRO) संवर्ग के 276 नए पद सृजित किए जायेंगे। निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश अमित कुमार सिंह ने पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा है। तथा उपरोक्त पदों के सृजन हेतु शासन से अनुरोध किया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी के अधीन जिन विभागों का पद सृजित है, उन विभागों का तहसील स्तर पर भी 01-01 राजपत्रित अधिकारी का पद सृजित है।  किन्तु पंचायती राज विभाग में वर्तमान में तहसील स्तर पर कोई पद सृजित नहीं है।  पंचायतीराज विभाग का केवल विकास खंड पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का पद सृजित है, जो खंड विकास अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करता है, किन्तु तहसील स्तर पर पंचायतीराज विभाग का कोई पद सृजित न होने के कारण संचालित योजनाओं के निरीक्षण/पर्यवेक्षण में कठिनाईयों आ रही है। ग्राम पंचायतों के माध्यम वर्तमान में पंचायती राज विभाग की निम्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। 1. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) 2. केन्द्रीय वित्त आयोग 3. राज्य वित्त आयोग 4. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभिय...

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर, UPTGT, PGT, UGC NET स्पीड टेस्ट।

चित्र
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर UPTGT, PGT, UGC NET परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए नीचे कुछ प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी प्रतिदिन फ्री डेली क्विज, भर्ती नोटिफिकेशन की सूचना, परीक्षा एवं तैयारी से जुड़ी जानकारी व स्टडी मैटेरियल के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल लिंक  👇👇👇👇👇 https://t.me/bhugolvetta Q1:- निम्नलिखित मानचित्र प्रक्षेपों में से कौन विश्व में गेहूँ की कृषि को दर्शाने हेतु सबसे उपयुक्त है? (a) समक्षेत्र बेलनाकार (b) साइनुस्वाइडल (c) मालवीड (d) मर्केटर उत्तर:– (c) व्याख्या:- विश्व में गेहूँ की कृषि को मालवीड तथा साइनुस्वाइडल दोनों ही प्रक्षेपों पर प्रदर्शित किया जा सकता है, परन्तु साइनुस्वाइडल प्रक्षेप की तुलना में मालवीड प्रक्षेप सबसे अधिक उपयुक्त है। Q2:- आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, क्योंकि आर्द्र वायु होती है- (a) शुष्क वायु की तुलना में कम घनी । (b) शुष्क वायु की...

बलूचिस्तान अलग हुआ तो कैसा देश होगा?

चित्र
बलूचिस्तान अलग हुआ तो कैसा देश होगा? पिछले कुछ वर्षों में अलग बलूचिस्तान देश की मांग जोर पकड़ रही है। पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत यदि अलग राष्ट्र बना तो विश्व के मानचित्र पर इसका स्वरूप कैसा होगा? बलूचिस्तान का नक्शा कैसा होगा, पाकिस्तान पर इसका क्या असर पड़ेगा?  यहां जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आखिर क्यों अलग होना चाहते हैं बलूच? पाकिस्तान की इकोनॉमी में महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद बलूच अभाव में जी रहे हैं।  बलूचिस्तान में 62 फीसदी लोग ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें हैं। इसी लिए बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएनआइ), बलूच रिपब्लिकन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट जैसे संगठन आजादी की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान पर इसका क्या असर होगा? पाकिस्तान के प्राकृतिक गैस और खनिज के 40 से 50% भंडार इस प्रांत में हैं, बलूचिस्तान के रेको डिक खदान में तांबा और सोना तथा सुई गैस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के भंडार है।  लिहाजा पाकिस्तान की 20 से 30% इकोनॉमी इसी पर निर्भर है। यदि बलूचिस्तान हाथ से गया तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा। इसके अलावा चीन पाकिस्ता...