LT ग्रेड में बदलाव, जल्द ही जारी होगा LT और GIC प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती अब प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के माध्यम से करेगा। इस फैसले पर अब अंतिम मुहर लग चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में जारी विज्ञापन के तहत एकल परीक्षा के माध्यम से भर्ती हुई थी। एलटी ग्रेड के 4860 पद पुरुष वर्ग तथा 2525 महिला वर्ग समेत कुल 7385 पदों के लिए अधियाचन के साथ जीआईसी प्रवक्ता के 822 पद पुरुष वर्ग एवं 836 पद महिला वर्ग समेत कुल 1658 पदों पर अधियाचन शिक्षा निदेशालय द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। आयोग में इस भर्ती को लेकर तैयारियां चल रही है जल्द ही विज्ञापन जारी होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महीने के अंत तक या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक एलटी ग्रेड व जीआईसी प्रवक्ता शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो सकता है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2025 के परीक्षा कैलेंडर में इस भर्ती परीक्षा का उल्लेख किया गया है तथा परीक्षाओं के लिए कुछ तिथियां आरक्षित की गई हैं जिसमें यह बताया गया है कि एलटी ग्रेड व जीआईसी प्रवक्ता शि...