संदेश

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से नई भर्ती को लेकर बड़ी खबर।

चित्र
प्रधानाचार्य, टीजीटी, पीजीटी, जूनियर शिक्षक की नई भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश डॉ महेंद्र देव नें प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को अपने जिले में प्रधानाचार्य, टीजीटी, पीजीटी, जूनियर शिक्षकों के 31 मार्च 2026 तक के विषयवार रिक्त पदों का ब्यौरा 5 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है। शिक्षा निदेशक का आधिकारिक पत्र। 👇👇👇👇👇👇👇👇 शिक्षा निदेशालय को रिक्तियों का ब्यौरा प्राप्त हो जाने पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा इसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा रिक्त पदों की सापेक्ष भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। इस वर्ष एक नई और बड़ी भर्ती देखने को मिल सकती हैं।  शिक्षा सेवा चयन आयोग की कार्य प्रणाली को देखते हुए अगर बात की जाए तो इस प्रक्रिया को पूरी होने में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। क्योंकि टीजीटी, पीजीटी 2022 की परीक्षा अभी तक संपन्न नहीं कर पाया है आयोग। ऐसे में नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया और पुरानी भर्ती परीक्षा को समय से संपन्न कराने की ज...

बिहार STET और TRE- 4 शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा।

चित्र
बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग नें बिहार STET-2025 की अधिसूचना जारी कर सभी प्रक्रिया BPSC TRE-4.0 की अधिसूचना जारी होने के पहले पूर्ण करने के संबंध में नोटिस जारी कर संबंधित अधिकारियों से सूचना मांगी थी। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग को उपर्युक्त उपलब्ध करा दी गई है। अब बिहार STET और शिक्षक भर्ती TRE- 4 का रास्ता साफ हो गया है। इसी वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होना है अक्टूबर में आचार संहिता लग सकती है जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। आपको बता दें कि STET की परीक्षा और परिणाम दोनों विधानसभा चुनाव से पहले देने की तैयारी चल रही है। इससे नए अभ्यर्थियों को TRE- 4 की परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकेगा। बिहार STET का परिणाम आने के तुरंत बाद BPSC Tre- 4 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होगा। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त महीने में STET का नोटिफिकेशन जारी होगा और सितंबर में परीक्षा आयोजित होगी वहीं सितंबर के अंत तक परीक्षा के परिणाम आ जाएंगे। अक्टूबर की प्रथम सप्ताह में BPSC Tre- 4 का विज्ञापन जारी हो सकता है जिसकी परीक्षा चुनाव के बाद आयोजित होगी। 💥...

बेसिक में इस साल भर्ती नहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर, TGT, PGT के रिक्त पदों की जानकारी जुटा रहा आयोग।

चित्र
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती के अधियाचन को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में कल बैठक आयोजित की गई इस ऑनलाइन बैठक में माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों ने ऑनलाइन अधियाचन भेजने पर सहमति जताई।  हालांकि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में निकट भविष्य में सहायक अध्यापक भर्ती के आसार नहीं दिख रहे। ऑनलाइन बैठक में जुड़े बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने साफ किया कि परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) मानक के अनुरूप है इसलिए अभी अधियाचन भेजने की कोई योजना नहीं है।  साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सहायता प्राप्त प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त पदों के सापेक्ष आरक्षण संबंधी बिन्दुओं के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है इनका निराकरण करा कर जल्द ही ई अधियाचन प्रारूप का निर्माण कर लिया जाएगा। कल के बैठक में उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेश...

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में विषयवार रिक्त पदों का विवरण जारी।

चित्र
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहा है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सात साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में खासा उत्साह है।  आयोग की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525, जबकि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत कुल 81 पद हैं। सभी अभ्यर्थी यह जानना चाहते हैं कि किस विषय में कितने पदों पर भर्ती होने जा रही है। तो आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोग को जो अधियाचन भेजा गया है उसमें विषय और श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है- हिंदी:- पुरुष वर्ग- 568 महिला वर्ग- 119 कुल योग- 687 अंग्रेजी:- पुरुष वर्ग- 540 महिला वर्ग- 113 कुल योग- 653 सामाजिक विज्ञान:- पुरुष वर्ग- 561 महिला वर्ग- 140 कुल योग- 701 जीव विज्ञान:- पुरुष वर्ग- 185 महिला वर्ग- 29 कुल योग- 214 विज्ञान:- पुरुष वर्ग- 764 महिला वर्ग- 573 कुल योग- 1337 गणित:- पुरुष वर्ग- 556 महिला वर्ग- 537 कुल योग- 1093 उर्दू:- पुरुष वर्ग- 102 महिला वर्ग- 18 कुल योग- 1...

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से बड़ी खबर

चित्र
आज 24 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में निम्नवत् निर्णय लिये गये है:- 1. एक सप्ताह में विज्ञापन संख्या- 01/2022 प्रशिक्षित स्नातक (टी०जी०टी०) की परीक्षा तिथि घोषित की जायेगी। 2. विज्ञापन संख्या 51 (सहायक आचार्य) का मूल्यांकन सम्बन्धी कार्य दिनांक 28.07.2025 से आयोग द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा। 3. उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा अपने अधियाचन प्रारूपों को अनुमोदित करते हुये आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है तथा आयोग एवं सम्बन्धित विभाग तथा एन०आई०सी० के मध्य ई-अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए दिनांक 25.07.2025 को पूर्वाह्न 11:00 एक बैठक मा० अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। 4. आयोग द्वारा सर्वसम्मति से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। ♦️💥एक आवश्यक सूचना💥♦️ G.S. फैक्ट्री प्रयागराज द्वारा जल्द ही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रिलिम्स परीक्षा के लिए नए सिलेबस के अनुसार टेस्ट सीरीज और नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए...

राजस्थान TGT, PGT के 9725 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी।

चित्र
राजस्थान लोक सेवा आयोग नें माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक व कोच (स्कूल शिक्षा)(PGT) के विभिन्न 27 विषयों के कुल 3225 पदों पर तथा वरिष्ठ अध्यापक (सीनियर टीचर) (TGT) के लिए 10 विषयों हेतु 6500 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। विभाग से प्राप्त विषयवार रिक्त पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है। इस भर्ती के विषय में संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है- प्राध्यापक व कोच (स्कूल शिक्षा) (PGT) के लिए रिक्त पदों की संख्या:- प्राध्यापक व कोच (स्कूल शिक्षा) (PGT) के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं:- 1) उपर्युक्त पद क्रम संख्या 1 से 12 तक एवं 14 से 16 तक के लिये :- Post Graduate or Equivalent examination recognized by UGC in the relevant subject with Degree or Diploma in Education recognized by the National Council of Teacher Education Government. पद क्रम संख्या 13 के लिये :- Post Graduate or equivalent examination recognized by UGC / Indian Council of Agricultural Research in Home Science with Degree or Diploma in Education recognized by the National Counc...