UGC नेट दिसंबर- 2025 का नोटिफिकेशन जारी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन आज 7 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है तथा इसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 तक है। आवेदन में त्रुटि होने पर 10 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक संसोधन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग- 1150 रू ओबीसी, EWS- 600 रू ST/SC/ दिव्यांग/थर्ड जेंडर- 325 रू यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि होना आवश्यक है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- www.ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक जानकारी- 👉 यूजीसी नेट में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से 50 प्रश्न फर्स्ट पेपर तथा 100 प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाते हैं। 👉 इसके लिए कुल 3 घंटे का समय मिलता है। 👉 पेपर ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित किए जाते हैं। 👉 इस पेपर में कोई माइनस मार्किंग नहीं होता है। 👉 इस परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंकों को मिलाकर मेरिट तैयार की जाती है।...