21 जून का भौगोलिक महत्व, परीक्षोपयोगी तथ्य।
21 जून अर्थात उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्म अयनांत का दिन। अयनांत का अर्थ होता है - "ठहरा हुआ सूर्य।" उत्तरी गोलार्द्ध में यह दिन वर्ष में एक बार आता है जब 21 जून को सूर्य की किरणें कर्क रेखा (23.5°N) पर लंबवत होती है। 21 जून को उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटी रात होती है। 21 जून को कर्क रेखा से जैसे-जैसे उत्तर बढ़ेंगे दिन की अवधि बढ़ती जाएगी ध्रुवों पर यह अवधि 24 घण्टे की होगी। ठीक ऐसी स्थिति दक्षिणी गोलार्द्ध में 22 दिसम्बर को होती है जब सूर्य मकर रेखा पर लंबवत चमकता है। कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड,पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम से होकर गुजरती है। इस लिये 21 जून को सूर्य की लंबवत स्थिति के कारण इन राज्यों में तेज धूप देखने को मिलता है। 21 जून को प्रयागराज में दिन की अवधि 13 घण्टे 44 मिनट और रात की अवधि 10 घण्टे 15 मिनट की होगी। गोरखपुर में दिन की अवधि 13 घण्टे 52 मिनट तथा रात की अवधि 10 घण्टे 7 मिनट की होगी। पडरौना में दिन की अवधि 13 घण्टे 54 मिनट तथा रात की अवधि 10 घण्टे 5 मिनट