UPPSC को LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्ता के रिक्त पदों का ब्योरा मिला जल्द जारी होगा विज्ञापन।
शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक व जीआईसी प्रवक्ता की रिक्तियों का ऑनलाइन अधियाचन भेज दिया है। जैसा कि आपको पता होगा कि अगस्त में शिक्षा निदेशालय ने आयोग को ऑफलाइन अधियाचन भेजा था जिसमें आयोग ने नियमावली पर आपत्ति जताते हुए वापस भेज दिया था। साथ ही आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता विवाद को सुलझाकर पुनः ऑनलाइन अधियाचन भेजनें को कहा था। जिसके बाद अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी व आयोग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में भर्ती के लिए नियमावली में कमियों को दूर कर ली गईं। शिक्षा निदेशालय ने आयोग को 8905 पदों के लिए ऑनलाइन अधियाचन भेजा है। इसके पूर्व में 7500 पदों के लिए ऑफलाइन अधियाचन भेजा गया था। भेजे गए नए ऑनलाइन अधियाचन में 1405 पदों की बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोग को भेजे गए रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है:- कुल पद - 8905 पद एलटी ग्रेड शिक्षक पुरुष वर्ग - 4785 पद एलटी ग्रेड शिक्षक महिला वर्ग - 2473 पद जीआईसी प्रवक्ता पुरुष वर्ग - 817 पद जीआईसी प्रवक्ता महिला वर्ग - 830 पद अधियाचन मिलने के बा...