PCS और RO/ARO परीक्षा को लेकर एक बार फिर फंस गया दांव पेंच
UPPCS और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को एक से अधिक पालियों में कराए जाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की है जिसमें आयोग ने मानक के अनुसार परीक्षा केंद्रों की कमी तथा परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने का हवाला देते हुए UPPCS और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को दो दिन में अलग-अलग पालियों में सम्पन्न कराने का निर्णय किया है। जिसको लेकर प्रतियोगी छात्रों में काफी रोष है भारी संख्या में प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर महाआंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी में भर्ती प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को एक अहम फैसला दिया है इसके तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियुक्ति के नियमों और अर्हता की शर्तों में बीच में तब तक बदलाव नहीं किया जा सकता जब तक कि नियम इसकी अनुमति न दें। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आधार बनाकर दो दिवसीय परीक्षा के खिलाफ प्रतियोगी छात्र कोर्ट जाने वाले हैं। इलाहाबाद हाईको...