संदेश

बढ़े हुए पदों के साथ राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती जल्द...

चित्र
प्रदेश में अभी तक कुल 172 राजकीय महाविद्यालय संचालित है शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए 1 जुलाई से पहली बार एक साथ 71 नए राजकीय महाविद्यालय खुलने जा जा रहे हैं शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों को अब तक 40 से अधिक नए महाविद्यालय हस्तांतरित किए जा चुके हैं जिसमें सबसे अधिक बरेली में 13 लखनऊ में 12 मेरठ में 10 आगरा और झांसी में नौ-नौ गोरखपुर में चार प्रयागराज में दो नए राजकीय महाविद्यालय खुलेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत 71 नए राजकीय महाविद्यालयों को 2025 -26 सत्र से शुरू किया जाएगा। पद सृजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1065 पदों समेत सीधी भर्ती के कुल 1562 पदों की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। बहुत ही जल्द आदेश जारी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जब तक नियमित नियुक्ति नहीं होती तब तक दूसरे महाविद्यालयों के शिक्षकों को संबद्ध करके कक्षाएं चलवाई जाएगी। संभावना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय महाविद्यालय ...

पाकिस्तान के विरुद्ध भारत द्वारा चलाए गए अब तक के सैन्य अभियान।

चित्र
पाकिस्तान के विरुद्ध भारत द्वारा अब तक चलाए गए सैन्य अभियान:- अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की दृष्टि से यह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी परीक्षाओं में इससे प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि दिए गए तथ्यों का एक शॉर्ट नोट्स तैयार कर लें और उसका रिवीजन करें। ऑपरेशन रिडल (1965 भारत-पाक युद्ध):- 1965 में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LOC) का उल्लंघन कर जम्मू और कश्मीर में प्रवेश करने पर ऑपरेशन रिडल के द्वारा भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। ऑपरेशन एब्लेज (1965 भारत-पाक युद्ध ):- इस ऑपरेशन को भारतीय सेना द्वारा अप्रैल 1965 में कच्छ के रण क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र एक पूर्व-आक्रामक कदम के रूप में शुरू किया गया था। • यद्यपि इस ऑपरेशन से तत्काल पूर्ण युद्ध की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, लेकिन इसने भारत की सैन्य तत्परता को दर्शाया और अगस्त 1965 में प्रारंभ हुए पूर्ण पैमाने के युद्ध के लिए आधार तैयार किया। • ऑपरेशन रिडल और ऑपरेशन एब्लेज दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर किया और वर्ष 1966 म...

विझिंजम भारत का पहला गहरा ट्रांसशिपमेंट पोर्ट

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 2 मई 2025 को केरल में 8900 करोड़ रुपये की लागत वाली महत्वाकांक्षी परियोजना ‘विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ का उद्घाटन किया।  यह भारत का पहला गहरे जल का ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है जिसे सरकार के साथ-साथ अदानी प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर विकसित किया है। यह पोर्ट भारत की समुद्री क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ट्रांसशिपमेंट पोर्ट क्या होता है? ट्रांसशिपमेंट पोर्ट बड़े मालवाहक जहाजों के लिए एक पिट स्टॉप की तरह है।  यह वह जगह है जहाँ कंटेनरों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुँचने से पहले एक जहाज से दूसरे जहाज में रखा जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर हम समझें तो जैसे कोई सामान से भरा हुआ बड़ा ट्रक एक जगह खड़ा हो और उसमें से सामान निकाल कर छोटे- छोटे गाड़ियों में भरा जाये ठीक वही स्थिति ट्रांस शिपमेंट पोर्ट का होता है। अब तक भारत के पास अपना खुद का डीपवाटर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट नहीं था, इसलिए हमारे ज़्यादातर अंतरराष्ट्रीय कार्गो को कोलंबो पोर्ट (श्रीलंका ) सिंगापुर पोर्ट (सिंगापुर) जेबेल अली पोर्ट (यूएई) ...

UP TGT, PGT, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर स्पीड टेस्ट

चित्र
UP टीजीटी, पीजीटी, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए नीचे कुछ प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी प्रतिदिन फ्री डेली क्विज, भर्ती नोटिफिकेशन की सूचना, परीक्षा एवं तैयारी से जुड़ी जानकारी व स्टडी मैटेरियल के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल लिंक  👇👇👇👇👇 https://t.me/bhugolvetta Q1:- निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का नहीं है? (a) पंचेत  (b) उमिया  (c) जबलपुर  (d) राजमहल  उत्तर :- (a) व्याख्या:- पंचेत ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का उपक्रम नहीं है यह निचली गोंडवाना का उपक्रम है। जिसका निर्माण ट्रियासिक काल में हुआ है। उमिया, जबलपुर, राजमहल ये तीनों क्रिटेशस काल में निर्मित ऊपरी गोंडवाना के उपक्रम हैं। Q2:- निम्नलिखित में से कौन सी एक नर्मदा की सहायक नदी है? (a) पूर्णा  (b) सेधी  (c) मेशवा  (d) हिरान  उत्तर :- (d)  व्याख्या:...

ट्री लाइन या वृक्ष रेखाएं क्या होती हैं?

चित्र
ट्री लाइन या वृक्ष रेखाएं, पर्यावास की वो सीमा होती हैं, जहाँ वृक्ष उग पाने में सक्षम होते हैं।  इस रेखा पार पर्यावरण की विषम परिस्थितियों जैसे- बहुत कम तापमान, अपर्याप्त वायुदाब या आर्द्रता की कमी के चलते पेड़ उग पाने में असमर्थ होते हैं।  ट्री लाइन को एक ऐसी कृत्रिम सीमा के रूप में समझ सकते हैं, जिसके पार पेड़ों का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसके आगे वो अक्सर घनी झाड़ियों के रूप में ही उगते हैं। पूर्वी हिमालय और मध्य हिमालय में प्राकृतिक ट्री लाइन का मान 3600 से 3800 मीटर तक है।  जबकि पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में इसका मान घटकर 3300 से 3600 मीटर तक रहता है। इस प्रकार पूर्वी हिमालय की अपेक्षा पश्चिमी हिमालय में ट्री लाइन का मान कम होता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से देखें तो इस टॉपिक से अनेक प्रश्न पूछे गए हैं। उदाहरण के लिए- उत्तर प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा 2005 में इससे प्रश्न पूछा गया है जो इस प्रकार है - प्रश्न 01:- पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री लाइन का ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है- (a) अधिक  (b) कम  (c) वैसा ही ...