बढ़े हुए पदों के साथ राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती जल्द...
प्रदेश में अभी तक कुल 172 राजकीय महाविद्यालय संचालित है शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए 1 जुलाई से पहली बार एक साथ 71 नए राजकीय महाविद्यालय खुलने जा जा रहे हैं शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों को अब तक 40 से अधिक नए महाविद्यालय हस्तांतरित किए जा चुके हैं जिसमें सबसे अधिक बरेली में 13 लखनऊ में 12 मेरठ में 10 आगरा और झांसी में नौ-नौ गोरखपुर में चार प्रयागराज में दो नए राजकीय महाविद्यालय खुलेंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के तहत 71 नए राजकीय महाविद्यालयों को 2025 -26 सत्र से शुरू किया जाएगा। पद सृजन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1065 पदों समेत सीधी भर्ती के कुल 1562 पदों की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। बहुत ही जल्द आदेश जारी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जब तक नियमित नियुक्ति नहीं होती तब तक दूसरे महाविद्यालयों के शिक्षकों को संबद्ध करके कक्षाएं चलवाई जाएगी। संभावना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग राजकीय महाविद्यालय ...