UP TGT, PGT, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर स्पीड टेस्ट
UP टीजीटी, पीजीटी, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए नीचे कुछ प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिए गए हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी प्रतिदिन फ्री डेली क्विज, भर्ती नोटिफिकेशन की सूचना, परीक्षा एवं तैयारी से जुड़ी जानकारी व स्टडी मैटेरियल के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं।
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇
Q1:- निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का नहीं है?
(a) पंचेत
(b) उमिया
(c) जबलपुर
(d) राजमहल
उत्तर :- (a)
व्याख्या:- पंचेत ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का उपक्रम नहीं है यह निचली गोंडवाना का उपक्रम है। जिसका निर्माण ट्रियासिक काल में हुआ है।
उमिया, जबलपुर, राजमहल ये तीनों क्रिटेशस काल में निर्मित ऊपरी गोंडवाना के उपक्रम हैं।
Q2:- निम्नलिखित में से कौन सी एक नर्मदा की सहायक नदी है?
(a) पूर्णा
(b) सेधी
(c) मेशवा
(d) हिरान
उत्तर :- (d)
व्याख्या:- हिरान नदी नर्मदा की सहायक नदी है। पूर्णा,ताप्ती की तथा मेशवा और सेधी नदियां साबरमती की सहायक है।
नर्मदा की अन्य सहायक नदियां- ओरिसन, बरना, बंजर, शार, कोलर, शक्कर, दूधी, तवा, बुढ़नेर है।
Q3:- 1952 में घोषित राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार भारत के कितने प्रतिशत भाग पर वन का विस्तार होना चाहिए?
(a) 60%
(b) 42%
(c) 33%
(d) 51%
उत्तर - (c)
व्याख्या:- 1952 में घोषित राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार भारत के 33% (60% पहाड़ी और 20% मैदानी) भू भाग पर वनों का विस्तार होना चाहिए।
Q4:- निम्नलिखित में से कौन सी नदी घाटी परियोजना भारत सरकार के अधीन नहीं है?
(a) कोसी परियोजना
(b) नागार्जुन सागर परियोजना
(c) रिहंद बांध परियोजना
(d) हीराकुंड परियोजना
उत्तर:- (b)
व्याख्या:- नागार्जुन सागर परियोजना कृष्णा नदी पर स्थित है। यह राज्य सरकार के अधीन है।
कोसी, रिहंद, और हीराकुंड परियोजना भारत सरकार के अधीन है।
Q5:- मनुगुरु भारी जल संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) तेलंगाना
उत्तर:- (d)
व्याख्या:- मनुगुरु भारी जल संयंत्र तेलंगाना राज्य में स्थित है।
भारत में इस समय कुल आठ भारी जल संयंत्र हैं जो इस प्रकार है-
(1) नांगल (पंजाब)
(2) वडोदरा (गुजरात)
(3) कोटा (राजस्थान)
(4) तूतीकोरिन (तमिलनाडु)
(5) तालचेर (ओड़िशा)
(6) थाल (महाराष्ट्र)
(7) मनुगुरु (तेलंगाना)
(8) हजीरा (गुजरात)
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇
👇👇👇👇
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें