परीक्षा में बदलाव के साथ 562 पदों पर होगी राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की भर्ती।
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों में 562 रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है। इसमें वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं।
अन्य विषयों में रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार हैं-
भूगोल- 22, अंग्रेजी- 47, समाजशास्त्र- 43, रसायन विज्ञान- 41, हिन्दी- 41, अर्थशास्त्र- 37,राजनीति विज्ञान- 29, इतिहास- 23, गृहविज्ञान- 20, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 और भौतिकी के 14 पद खाली हैं।
शिक्षाशास्त्र छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक-एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं।
आपको बता दें कि वर्ष 2020 के बाद अभी तक राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नहीं की गई है।
वर्ष 2020 में कुल 128 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आया था।
राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अब स्क्रीनिंग परीक्षा के पाठ्यक्रम बदलाव किया जा रहा है।
अब इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ की जगह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
पहले इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आते थे और प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते थे।
अभ्यर्थियों को सही उत्तर के रूप में किसी एक विकल्प को चुनकर ओएमआर शीट के गोले को काला करना होता था। स्क्रीनिंग परीक्षा केवल अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए होती थी।
मेरिट में इस परीक्षा कोई भूमिका नहीं होती थी।
अभ्यर्थियों का चयन केवल इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाता था।
चूंकि असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे पद पर चयन हो रहा है इसलिए साक्षात्कार की जगह लिखित परीक्षा को अधिक महत्व दिया जा रहा है।
जिससे विस्तृत उत्तरीय प्रश्न के माध्यम से अभ्यर्थी के विषय पर पकड़ और समझ का परीक्षण किया जायेगा।
अब स्क्रीनिंग परीक्षा के 75 फीसदी व इंटरव्यू के 25 फीसदी अंक जोड़कर मेरिट तैयार की जाएगी।
इस बदलाव के बाद अब अभ्यर्थियों के चयन में स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक भी जोड़े जाएंगे।
शासन स्तर से संशोधित पाठ्यक्रम को हरी झंडी मिलने का इंतजार है। उसके बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 562 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या दिए गए QR कोड को स्कैन करें -
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇
टेलीग्राम चैनल QR कोड
👇👇👇👇
असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇
असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप QR कोड
👇👇👇👇
TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇
TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप QR कोड
👇👇👇👇
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें