LT ग्रेड शिक्षक और GIC प्रवक्ता भर्ती को लेकर ख़ुशखबरी।
LT ग्रेड शिक्षक एवं GIC प्रवक्ता भर्ती को लेकर बहुत बड़ी खुशखबरी है। LT ग्रेड और GIC प्रवक्ता के 8905 पदों को बढ़ाकर अब कुल 9017 पद कर दिया गया है। शिक्षा निदेशालय नें विषयवार आरक्षण का पूर्ण रूप से पालन करते हुए संशोधित अधियाचन आज 23 जून 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। पिछले दिनों यह ख़बर निकलकर सामनें आई थी कि LT ग्रेड शिक्षक भर्ती में विषयवार आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया है। आज मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को भी सुलझा लिया गया है अब इस भर्ती को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं रह गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को संसोधित अधियाचन भी मिल चुका है अब LT ग्रेड और GIC प्रवक्ता की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। अब किसी भी समय भर्ती विज्ञापन जारी हो सकता है। चूंकि LT ग्रेड शिक्षक भर्ती के विवादों में होने के कारण GIC प्रवक्ता की भर्ती भी लम्बे समय से अटकी पड़ी थी जिसके कारण उसका विज्ञापन नहीं जारी हो पा रहा था। अब दोनों भर्तियों का विज्ञापन एक साथ जारी होगा। G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ...