संदेश

2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

TGT, PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज (01)

चित्र
UP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 - 17 फ़रवरी को आयोजित होनी है तथा UPTGT, PGT भर्ती परीक्षा कुंभ मेला के बाद होने की संभावना है। ऐसे में आपकी तैयारी कैसी चल रही है इसकी जांच समय-समय पर टेस्ट सीरीज के द्वारा ही हो सकती है। जैसा कि आप सभी को पता है कि प्रीवियस ईयर के रिपीटेड क्वेश्चन अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं पूछे जा रहें हैं। प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में नए-नए प्रश्नों की बारंबारता बढ़ रही है। इसलिए अभ्यर्थियों को नए प्रश्नों को ध्यान में रखकर तैयारी करने की आवश्यकता है। TGT सामाजिक विज्ञान, PGT व असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के अभ्यर्थियों के लिए कुछ प्रश्नों की श्रृंखला नीचे दी जा रही है जिससे प्रश्नों के स्तर को समझा जा सके। हो सकता है कुछ शब्द आपके लिए नए हों लेकिन ऐसे शब्द भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। (TGT, PGT असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज 01) Q1:- पूर्व से पश्चिम पर्वतों का सही अनुक्रम है- (a) पिरेनीज - एपिनाइन - डिनारीक - कार्पेथियन  (b) एपिनाइन - पिरेनीज - डिनारीक - कार्पेथियन (c) पिरेनीज - एपिनाइन - कार्पेथियन - डिनारीक (d) डिनारीक ...

महत्वपूर्ण टॉपिक आर्थिक क्रियाकलाप

चित्र
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में आर्थिक क्रियाकलापों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। और अभ्यर्थी जानकारी के अभाव में प्रश्नों के गलत उत्तर देकर आ जाते हैं। आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके उत्तर गलत न हो इसलिए आर्थिक क्रियाकलापों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई हैं - सामान्यतः मानव के वह क्रियाकलाप जिससे उसे आय की प्राप्ति होती है उसे आर्थिक क्रियाकलाप कहते हैं। आर्थिक क्रियाकलापों को प्रमुख रूप से चार भागों में बाँटा जा सकता है— (I) प्राथमिक क्रियाकलाप (Primary Activities) (II) द्वितीयक क्रियाकलाप (Secondary Activities) (III) तृतीयक क्रियाकलाप (Tertiary Activities) (IV) चतुर्थक क्रियाकलाप (Quarternary Activities) (I) प्राथमिक क्रियाकलाप जिन क्रियाकलापों के अन्तर्गत मनुष्य प्राकृतिक संसाधनों या वस्तुओं का सीधा उपयोग करके अपनी आवश्यकताओं तथा इच्छाओं की पूर्ति करता है, उन्हें प्राथमिक क्रियाकलाप कहते हैं। प्राथमिक क्रियाकलाप प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर निर्भर होते हैं इसका प्रमुख कारण यह है कि यह क्रियाकलाप पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों, जैसे— भ...

पहले ही प्रयास में कैसे हो सकते हैं UGC नेट परीक्षा में सफल

चित्र
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर, 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा एक जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएगी। अगर आपकी रुचि पीएचडी करने या सहायक प्रोफेसर बनने में है, तो आप यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। लिंक ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 10 दिसंबर, 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा में केवल एक ही महीना बाकी है, ऐसे में आपको तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके लिए एक विश्वसनीय रणनीति, समर्पण, धैर्य और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। डॉक्टर क्षमा पांडेय ने वार्तालाप के माध्यम से कुछ विश्वसनीय सुझाव दिए हैं जिसके द्वारा अभ्यर्थी पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा पास कर सकते हैं। सुझाव इस प्रकार हैं - संतुलित दृष्टिकोण अपनाएं हर दिन की तैयारी के लिए समय-सारिणी बनाने से अपने समय को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद मिल सकती है। समय-सारिणी बनाते समय एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाएं, जिसमें पेपर एक और पेपर दो, दोनों के लिए समय आवंटित करें। पिछले वर्ष के प्रश्न...

UGC NET दिसम्बर के लिए आवेदन शुरू, जनवरी में होगी परीक्षा

चित्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति के अनुसार संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार हैं - ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 11 दिसंबर 2024 तक। परीक्षा आयोजन की तिथि- 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक। आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग के लिए - ₹1150 ई.डब्ल्यू.एस एवं ओबीसी के लिए - ₹600 एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर के लिए - ₹325 आपको बता दें कि NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। जो 1 जनवरी 2025 से लेकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगी। अलग-अलग विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर NTA संबंधित विषय की परीक्षा दो पालियों में आयोजित कर सकता है। NTA द्वारा परीक्षा केंद्र की जानकारी परीक्षा के 10 दिन पूर्व दी जा सकती है। योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थान मणि सर क्लासेज में RO/ARO,UPPCS, LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्ता,TGT, PGT, NET बैच प्रारम्भ अधि...