संदेश

2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

UP TGT, PGT, प्रधानाचार्य की नई भर्ती जल्द ही...

चित्र
TGT, PGT शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है। मार्च या अप्रैल तक TGT, PGT की बंपर भर्ती आने वाली है। क्योंकि इस भर्ती में पिछले 4 वर्षों के रिक्त पदों को जोड़ा जाएगा। आज दिनांक 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित जनशक्ति के सापेक्ष सृजित/कार्यरत/रिक्त की सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को एक नोटिस भेजा है। चयन आयोग ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से 31 मार्च 2025 तक सेवानिवृत होने वाले रिक्तियों को सम्मिलित करते हुए सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। आपको बता दें कि 4 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की मीटिंग होनी है। जिसके संदर्भ में मार्च 2021 से 31 मार्च 2025 तक प्रधानाचार्य, TGT, PGT, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत अन्य पदों की रिक्तियों का अधियाचन माँगा है। सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को 31 दिसंबर 2024 तक इस संदर्भ में सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन ...

अटल आवासीय विद्यालय में प्राथमिक, TGT, PGT शिक्षक भर्ती को लेकर चयन आयोग की मीटिंग।

चित्र
नवोदय विद्यालय के तर्ज पर वर्ष - 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है।  इस योजना के माध्यम से राज्य के कुछ मंडलों में आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से प्रदेश में 18 आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। इसके लिए अनेक मंडलों में भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है केवल शिक्षण कार्य शुरू किया जाना है।  इसके लिए इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों और कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए पद सृजित किए जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद आयोग के नियमावली में अटल आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती का उल्लेख किया जा चुका है। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा ही की जाएगी। आज मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने 4 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।  जिसमें अटल आवासीय ...

जनवरी में जारी होगा रेलवे ग्रुप- D के 32438 पदों पर भर्ती का विज्ञापन।

चित्र
रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए आने वाला साल अच्छी खबर लेकर आएगा। रेलवे की ओर से ग्रुप डी के रिक्त पदों पर जनवरी 2025 में भर्ती निकाली जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार रेलवे में ग्रुप डी के 32438 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 जनवरी 2025 को भर्ती की अधिसूचना जारी की जाएगी साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक भी जारी कर दिया जाएगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 22 फरवरी 2025 रहेगी। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट भी मिलेगी। आपको बता दें कि यह भर्ती लगभग छह साल बाद होने जा रही है। रेलवे में 1 लाख से ज्यादा ग्रुप डी के पद रिक्त हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। रेल अधिकारियों की मानें तो इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ेगी लगभग दोगुने पदों पर भर्ती की जायेगी। रेलवे ग्रुप डी का केंद्रीय नोडल प्रयागराज को बनाया गया है। विभाग एवं पद के अनुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है- विभाग                                 ...

लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा UPSSSC

चित्र
हाल ही में राजस्व परिषद को सभी मंडलों और जिलों से लेखपाल के 7994 रिक्त पदों का अधियाचन को प्राप्त हुआ है। राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती का प्रस्ताव भेज दिया है। संभावना है कि जल्द ही आयोग इन रिक्त पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। गौरतलब है कि अभी तक 2024  PET का आयोजन नहीं किया गया है। ऐसे में वर्ष 2023 में PET परीक्षा उत्तीर्ण किए हुए अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में भाग ले पाएंगे। लेखपाल के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा एक पाली की होगी, जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 तथा समयावधि दो घंटा होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य विज्ञान, ग्राम्य समाज एवं विकास से कुल 25- 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें पूछे गए प्रश्नों के अंक समान होंगे। नोट- उपर्युक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने हैं, जो प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 अंक (25 प्रतिशत) होगी। परीक्षा का पाठ्यक्रम (सिलेबस) 1. सामान्य हिन्दी समास, पर्यायवा...

TGT, PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज (01)

चित्र
UP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 - 17 फ़रवरी को आयोजित होनी है तथा UPTGT, PGT भर्ती परीक्षा कुंभ मेला के बाद होने की संभावना है। ऐसे में आपकी तैयारी कैसी चल रही है इसकी जांच समय-समय पर टेस्ट सीरीज के द्वारा ही हो सकती है। जैसा कि आप सभी को पता है कि प्रीवियस ईयर के रिपीटेड क्वेश्चन अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं पूछे जा रहें हैं। प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में नए-नए प्रश्नों की बारंबारता बढ़ रही है। इसलिए अभ्यर्थियों को नए प्रश्नों को ध्यान में रखकर तैयारी करने की आवश्यकता है। TGT सामाजिक विज्ञान, PGT व असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के अभ्यर्थियों के लिए कुछ प्रश्नों की श्रृंखला नीचे दी जा रही है जिससे प्रश्नों के स्तर को समझा जा सके। हो सकता है कुछ शब्द आपके लिए नए हों लेकिन ऐसे शब्द भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। (TGT, PGT असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज 01) Q1:- पूर्व से पश्चिम पर्वतों का सही अनुक्रम है- (a) पिरेनीज - एपिनाइन - डिनारीक - कार्पेथियन  (b) एपिनाइन - पिरेनीज - डिनारीक - कार्पेथियन (c) पिरेनीज - एपिनाइन - कार्पेथियन - डिनारीक (d) डिनारीक ...