TGT, PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज (01)
UP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 - 17 फ़रवरी को आयोजित होनी है तथा UPTGT, PGT भर्ती परीक्षा कुंभ मेला के बाद होने की संभावना है। ऐसे में आपकी तैयारी कैसी चल रही है इसकी जांच समय-समय पर टेस्ट सीरीज के द्वारा ही हो सकती है। जैसा कि आप सभी को पता है कि प्रीवियस ईयर के रिपीटेड क्वेश्चन अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं पूछे जा रहें हैं। प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में नए-नए प्रश्नों की बारंबारता बढ़ रही है। इसलिए अभ्यर्थियों को नए प्रश्नों को ध्यान में रखकर तैयारी करने की आवश्यकता है। TGT सामाजिक विज्ञान, PGT व असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के अभ्यर्थियों के लिए कुछ प्रश्नों की श्रृंखला नीचे दी जा रही है जिससे प्रश्नों के स्तर को समझा जा सके। हो सकता है कुछ शब्द आपके लिए नए हों लेकिन ऐसे शब्द भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। (TGT, PGT असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज 01) Q1:- पूर्व से पश्चिम पर्वतों का सही अनुक्रम है- (a) पिरेनीज - एपिनाइन - डिनारीक - कार्पेथियन (b) एपिनाइन - पिरेनीज - डिनारीक - कार्पेथियन (c) पिरेनीज - एपिनाइन - कार्पेथियन - डिनारीक (d) डिनारीक ...