TGT, PGT, असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज (01)


UP असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 - 17 फ़रवरी को आयोजित होनी है तथा UPTGT, PGT भर्ती परीक्षा कुंभ मेला के बाद होने की संभावना है।

ऐसे में आपकी तैयारी कैसी चल रही है इसकी जांच समय-समय पर टेस्ट सीरीज के द्वारा ही हो सकती है।

जैसा कि आप सभी को पता है कि प्रीवियस ईयर के रिपीटेड क्वेश्चन अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं पूछे जा रहें हैं।

प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में नए-नए प्रश्नों की बारंबारता बढ़ रही है।

इसलिए अभ्यर्थियों को नए प्रश्नों को ध्यान में रखकर तैयारी करने की आवश्यकता है।

TGT सामाजिक विज्ञान, PGT व असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल के अभ्यर्थियों के लिए कुछ प्रश्नों की श्रृंखला नीचे दी जा रही है जिससे प्रश्नों के स्तर को समझा जा सके।

हो सकता है कुछ शब्द आपके लिए नए हों लेकिन ऐसे शब्द भी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

(TGT, PGT असिस्टेंट प्रोफेसर टेस्ट सीरीज 01)

Q1:- पूर्व से पश्चिम पर्वतों का सही अनुक्रम है-
(a) पिरेनीज - एपिनाइन - डिनारीक - कार्पेथियन 
(b) एपिनाइन - पिरेनीज - डिनारीक - कार्पेथियन
(c) पिरेनीज - एपिनाइन - कार्पेथियन - डिनारीक
(d) डिनारीक - एपिनाइन - कार्पेथियन - पिरेनीज
सही उत्तर (a)

Q2:- किस भूगोलवेत्ता ने पादप भूगोल की नींव रखी?
(a) हटिंगटन ने 
(b) रेटजेल ने 
(c) हंबोल्ट ने 
(d) सेम्पुल ने 
सही उत्तर :- (c)

Q3:- "नगर संरचना, प्रक्रम और अवस्था का प्रतिफल होता है।" यह कथन किस विद्वान का है?
(a) R.E. डिकिंसन 
(b) G. टेलर 
(c) लुइस मंफोर्ड 
(d) E. स्मेल्स 
सही उत्तर :- (a)

Q4:- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) दुर्बलता मंडल आंशिक रूप में द्रवित या गलित है।
(b) पृथ्वी के अंतरतम का घनत्व सर्वाधिक है।
(c) पायरोस्फीयर का निर्माण बेसाल्ट से हुआ है जिसका घनत्व 5.6 है।
(d) अंतरतम का आयतन समस्त पृथ्वी के आयतन का 68% है।
सही उत्तर :- (d)

Q5:- भारत की किस नदी को कोणीयाली नदी के नाम से जाना जाता है?
(a) गंडक नदी को 
(b) घाघरा नदी को 
(c) कोसी नदी को
(d) ब्रह्मपुत्र नदी को 
सही उत्तर :- (b)

Q6:- "एक्सप्लेनेशन इन ज्योग्राफी" पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) डेविड हार्वे 
(b) कार्ल शावर 
(c) डेविड स्मिथ
(d) क्लेरेंस पैरी 
सही उत्तर :- (a)

Q7:- किस भूगोलवेत्ता ने सर्वप्रथम "मेगासिटी" शब्द दिया?
(a) मार्क जेफरसन 
(b) डेविड हार्वे 
(c) पैट्रिक गेडिस 
(d) जीन गॉटमैन 
सही उत्तर :- (c)

Q8:- कार्स्ट द्वारा निर्मित अपरदनात्मक स्थलरूप "लैपीज" को जर्मनी में किस नाम से जाना जाता है?
(a) क्लिण्ट 
(b) कैरेन 
(c) बोगाज 
(d) क्लिफ़्स 
सही उत्तर :- (b)

Q9:- निम्नलिखित में से किस अक्षांश पर सर्वाधिक लवणता पाई जाएगी?
(a) 50° से 40° उत्तरी अक्षांश पर 
(b) 50° से  70° दक्षिणी अक्षांश पर
(c) 40° से 15° उत्तरी अक्षांश पर
(d) 30° से 50° दक्षिणी अक्षांश पर
सही उत्तर :- (c)

Q10:- निम्नलिखित में से कौन-सा पठार शीत शुष्क है?
(a) पेटागोनिया पठार 
(b) मोंटेग्रासो पठार 
(c) बोरबोरेमा पठार 
(d) कटंगा पठार 
सही उत्तर :- (a)

Q11:- महासागरीय धाराओं के प्रवाहित होने की दिशा के अनुसार कौन सा युग्म असंगत है?
(धारा)                        (प्रवाह दिशा)
(a) बेंगुला धारा            - उत्तर दिशा 
(b) प. ऑस्ट्रेलिया धारा - दक्षिण दिशा 
(c) पू. ऑस्ट्रेलिया धारा - दक्षिण दिशा
(d) हम्बोल्ट धारा         - उत्तर दिशा
सही उत्तर :- (b)

Q12:- निम्नलिखित में से किस देश की सीमा विक्टोरिया झील से नहीं लगती है?
(a) केन्या
(b) युगांडा 
(c) तंजानिया 
(d) रवांडा
सही उत्तर :- (d)

Q13:- चक्र के अंत में निर्मित समतल सतह को पेंक ने कहा है-
(a) इंड्रुम्फ 
(b) प्राइमारुंफ 
(c) इंटीवकलूंग 
(d) पिडमान्ट ट्रेपेन 
सही उत्तर :- (a)

Q14:- प्रवास कटिबंध सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) रेवेन्सटीन 
(b) माल्थस 
(c) ग्रिफिथ टेलर
(d) फॉरेस्टर
सही उत्तर :- (c)

Q15:- किस भूगोलवेत्ता ने विद्युत चुंबकीय परिकल्पना का प्रतिपादन किया?
(a) चैंबर्लिन 
(b) लॉकियर 
(c) ऑटोस्मिड 
(d) हेनस ऑफवेन 
सही उत्तर :- (d)

Q16:- निम्नलिखित में से कौन वातावरण नियतिवादी भूगोलवेत्ता हैं?
(a) टेलर
(b) रेटजेल 
(c) रिटर 
(d) अनुचिन 
सही उत्तर :- (c)

Q17:- ज़ब 70% तक प्रवाल दुष्प्रभावित हो जाते हैं तो उसे कहा जाता है -
(a) प्रचंड विरंजन 
(b) कैटास्ट्राफिक विरंजन 
(c) सामान्य विरंजन 
(d) नगण्य विरंजन 
सही उत्तर :- (b)

Q18:- भारत में हरित क्रांति की शुरुआत गेहूं की किस प्रजाति के प्रयोग से हुई?
(a) गेहूं की बौनी प्रजाति से
(b) गेहूं की लंबी प्रजाति से 
(c) गेहूं की मोटी प्रजाति से 
(d) गेहूं की पतली प्रजाति से 
सही उत्तर :- (a)

Q19:- मयूराक्षी किस नदी की सहायक नदी है?
(a) नर्मदा की
(b) दामोदर की
(c) हुगली की 
(d) व्यास की 
सही उत्तर :- (c)

Q20:- किस मिट्टी को ट्रॉपिकल सेरनोजम के नाम से जाना जाता है?
(a) लेटराइट मिट्टी को
(b) जलोढ़ मिट्टी को 
(c) लाल मिट्टी को
(d) काली मिट्टी को
सही उत्तर :- (d)

Q21:- "मानव प्रजाति नस्ल को प्रकट करती है न कि सभ्यता को।" यह कथन किस भूगोलवेत्ता से संबंधित है।
(a) ग्रिफिथ टेलर से
(b) कार्ल शावर से 
(c) A.L.क्रोबर से 
(d) हॉवेल से 
सही उत्तर :- (a)

Q22:- सर्वप्रथम परिहिमानी (Periglacial) शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) लुजिंस्की ने 
(b) पोल्टियर ने 
(c) किर्क ब्रायन ने 
(d) मूलर ने 
सही उत्तर :- (a)

Q23:- भूमिगत सरिता अपहरण सिद्धांत के प्रतिपादक हैं?
(a) स्ट्रालर 
(b) उडवर्ड 
(c) डेविस 
(d) मार्तोनी 
सही उत्तर :- (b)

Q24:- सागरों में जिस जलस्तर पर होकर लहरें अग्रसर होती हैं उसे कहते हैं?
(a) सर्फ 
(b) ब्रेकर 
(c) प्रतोड़न रेखा 
(d) फेच 
सही उत्तर :- (d)

Q25:- निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) ऑस्ट्रेलिया में उष्णकटिबंधीय चक्रवातों को दक्षिणी बस्टर्स कहते हैं।
(b) कर्क तथा मकर रेखाओं के मध्य उत्पन्न चक्रवातों को उष्णकटिबंधीय चक्रवात के नाम से जाना जाता है।
(c) उष्णकटिबंधीय चक्रवात के केंद्र में वायुदाब बहुत अधिक होता है।
(d) उष्णकटिबंधीय चक्रवात वर्ष के निश्चित समय में ही आते हैं।
सही उत्तर :- (c)

G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

टेलीग्राम 👉 https://t.me/GSFactory11
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।