अटल आवासीय विद्यालय में प्राथमिक, TGT, PGT शिक्षक भर्ती को लेकर चयन आयोग की मीटिंग।

नवोदय विद्यालय के तर्ज पर वर्ष - 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है। 

इस योजना के माध्यम से राज्य के कुछ मंडलों में आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से प्रदेश में 18 आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है।

इसके लिए अनेक मंडलों में भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है केवल शिक्षण कार्य शुरू किया जाना है। 

इसके लिए इन विद्यालयों में शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों और कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए पद सृजित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद आयोग के नियमावली में अटल आवासीय विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती का उल्लेख किया जा चुका है।

जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा ही की जाएगी।

आज मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने 4 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। 

जिसमें अटल आवासीय विद्यालय के महानिदेशक व संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया गया है तथा साथ ही अधियाचन का विवरण साथ लाने की अपेक्षा की गई है।

इस बैठक में अधियाचन पर विस्तृत चर्चा होगी।

संभावना जताई जा रही है कि अटल आवासीय विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों के साथ-साथ टीजीटी, पीजीटी की नई भर्ती को लेकर आयोग अपनी तैयारी शुरू करने वाला है।

इसके लिए अधियाचन मिलने के बाद आयोग भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।

अटल आवासीय विद्यालय योजना क्या है?

यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके माध्यम से राज्य में नए आवासीय विद्यालय संचालित किए जाएंगे।

इस योजना के माध्यम से श्रमिकों (मजदूरों) के बच्चों को शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा छात्राओं को प्रदान की जाती हैं।


योजना से लाभ:-

इस योजना के माध्यम से गैर सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त स्कूली शिक्षा का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही दिया जायेगा। 

इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। 

इस योजना के माध्यम से कक्षा 1 से 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। 

इस योजना से 18 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के बच्चे लाभान्वित होंगे।

इस योजना पर प्रदेश सरकार करीब 58 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

अटल आवासीय विद्यालय योजना के माध्यम से राज्य में 18 आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। 

इन विद्यालयों का निर्माण राज्य में 12 से 15 एकड़ भूमि में किया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए छात्रावास, खेल का मैदान आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
 
शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं को शामिल किया जाएगा।

पात्रता :-

विद्यालय में प्रवेश के लिए 18 वर्ष से 20 वर्ष की आयु के बच्चे इस योजना के पात्र माने जायेंगे।

आवेदक छात्र के माता-पिता उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।

इस योजना का लाभ राज्य के उन्हीं श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।

इस योजना का लाभ राज्य के सभी अनाथ एवं श्रमिक परिवारों के बच्चे उठा सकते हैं।

अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन कैसे करें:-

छात्रों को अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत बने स्कूल में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करके आवेदन करना होगा।

आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को भर कर जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा।

आवेदन पत्र की जांच करने के बाद विद्यालय द्वारा आवेदन स्वीकार करने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा।

आवश्यक दस्तावेज:-
(1) आवेदक का आधार कार्ड 
(2) जन्म प्रमाण पत्र
(3) पासपोर्ट साइज फोटो
(4) मोबाइल नंबर

योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित संस्थान मणि सर क्लासेज में RO/ARO,UPPCS, LT ग्रेड शिक्षक, GIC प्रवक्ता,TGT, PGT, NET बैच प्रारम्भ
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क करें- 9919805789
परीक्षा दृष्टि की बुक ऑनलाइन प्राप्त करने के लिये परीक्षा दृष्टि ऐप डाउनलोड करें ऐप Open करें Books पर क्लिक कर आर्डर करें।
या कोरियर से मंगाने के लिये 9369470010 पर संपर्क करें।
या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अजीमुथ संस्थान की बुक अथवा नोट्स डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।

कुशीनगर के साथ अब हाटा में भी शक्ति सर के मार्गदर्शन में करें NET, TGT, PGT, TET, CTET व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी।
अधिक जानकारी के लिए 9839445099 पर कॉल करें।

पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।