Speed Test Geography (32)
टेस्ट सीरीज के क्रम में यह 32 वाँ टेस्ट है पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: - 👇👇👇👇👇👇👇 टेस्ट सीरीज़ (भूगोल) आइये आज के प्रश्नों को देखते हैं- Q1:- वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2023 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? (a) 107 वाँ (b) 102 वाँ (c) 111 वाँ (d) 105 वाँ उत्तर :- (c) व्याख्या :- वैश्विक भुखमरी सूचकांक (GHI - 2023) में भारत को 111वां स्थान प्राप्त हुआ है। भारत का GHI स्कोर 28.7 है। जबकि गत वर्ष भारत को 107वां स्थान (121 देशों में) प्राप्त हुआ था। GHI - 2023 में भारत का अपने पड़ोसी देशों - चीन (1-20),श्रीलंका (60वां स्थान), नेपाल (69वां स्थान), बांग्लादेश (81वां स्थान) तथा पाकिस्तान (102वां स्थान) की तुलना में निचली रैंक प्राप्त हुई है। Q2:- कावेरी नदी का उद्गम स्थल है? (a) सह्याद्रि पहाड़ी (b) ब्रह्मगिरि पहाड़ी (c) गवालीगढ़ पहाड़ी (d) अमरकंटक पहाड़ी उत्तर :- (b) व्याख्या :- कावेरी नदी (Kaveri River) कर्नाटक के कोडागु (कुर्ग) जिले में ब्रह्मगिरि पहाड़ी से निकल कर लगभग 800 किमी. लंबाई त