उत्तर प्रदेश का प्रतीक चिह्न (राजकीय चिह्न)
उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतीक चिन्ह बनाने की शुरुआत 1916 में हुई थी जब रॉयल सोसाइटी इन दी यूनाइटेड किंगडम ने इसको औपचारिक स्वीकृति दी थी।
यह प्रतीक मूल रूप से आगरा और अवध के तत्कालीन संयुक्त प्रांतों (स्वतंत्रता के बाद जिसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया) के लिए डिज़ाइन किया गया था।
इस डिजाइन में एक सितारा भी था जिसको बाद में हटा दिया गया था।
चिन्ह को औपचारिक रूप से अपनाने के लिये श्री गोविन्द बल्लभ पंत ने लंबा संघर्ष किया था।
1930 के शुरुआती वर्षो में राज्य के अँग्रेज़ गवर्नर सर हैरी ग्रैहम हेग थे और वो इस चिन्ह को अपनाने के विरोध में थे।
लेकिन गोविन्द बल्लभ पंत अपनी बात पर अड़ गये थे और आखिरकार 9 अगस्त 1938, में सरकार ने उनकी मांग को मान लिया था।
स्वतंत्रता के बाद भी इस चिन्ह को बदला नही गया।
प्रतीक में दो मछलियां अवध प्रांत की प्रतीक है (जो माहिब मारतीब के नाम से जानी जाती थी)।
प्रतीक चिह्न में प्रयागराज संगम की तीन लहरें गंगा,यमुना और सरस्वती, नदियों की प्रतीक है और तीर धनुष की जोड़ी भगवान श्री राम का प्रतिनिधित्व करती है।
मणि सर क्लासेज प्रयागराज में LT ग्रेड शिक्षक,GIC प्रवक्ता,नेट/जेआरएफ टीजीटी,पीजीटी की कक्षाएं प्रारम्भ हैं अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त नंबरों पर सम्पर्क करें।
या कोरियर से मंगाने के लिये 9369470010 पर संपर्क करें। या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अजीमुथ संस्थान की बुक डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें