परीक्षा में बदलाव के साथ 562 पदों पर होगी राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की भर्ती।
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों में 562 रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है। इसमें वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं। अन्य विषयों में रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार हैं- भूगोल- 22, अंग्रेजी- 47, समाजशास्त्र- 43, रसायन विज्ञान- 41, हिन्दी- 41, अर्थशास्त्र- 37,राजनीति विज्ञान- 29, इतिहास- 23, गृहविज्ञान- 20, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 और भौतिकी के 14 पद खाली हैं। शिक्षाशास्त्र छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक-एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2020 के बाद अभी तक राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नहीं की गई है। वर्ष 2020 में कुल 128 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आया था। राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अब स्क्रीनिंग परीक्षा के पाठ्यक्रम बदलाव किया जा रहा है। अब इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ की जगह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पहले इस परीक्षा में वस्तुन...