संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

UP TGT, PGT, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर स्पीड टेस्ट

चित्र
UP टीजीटी, पीजीटी, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए नीचे कुछ प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी प्रतिदिन फ्री डेली क्विज, भर्ती नोटिफिकेशन की सूचना, परीक्षा एवं तैयारी से जुड़ी जानकारी व स्टडी मैटेरियल के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल लिंक  👇👇👇👇👇 https://t.me/bhugolvetta Q1:- निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का नहीं है? (a) पंचेत  (b) उमिया  (c) जबलपुर  (d) राजमहल  उत्तर :- (a) व्याख्या:- पंचेत ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का उपक्रम नहीं है यह निचली गोंडवाना का उपक्रम है। जिसका निर्माण ट्रियासिक काल में हुआ है। उमिया, जबलपुर, राजमहल ये तीनों क्रिटेशस काल में निर्मित ऊपरी गोंडवाना के उपक्रम हैं। Q2:- निम्नलिखित में से कौन सी एक नर्मदा की सहायक नदी है? (a) पूर्णा  (b) सेधी  (c) मेशवा  (d) हिरान  उत्तर :- (d)  व्याख्या:...

ट्री लाइन या वृक्ष रेखाएं क्या होती हैं?

चित्र
ट्री लाइन या वृक्ष रेखाएं, पर्यावास की वो सीमा होती हैं, जहाँ वृक्ष उग पाने में सक्षम होते हैं।  इस रेखा पार पर्यावरण की विषम परिस्थितियों जैसे- बहुत कम तापमान, अपर्याप्त वायुदाब या आर्द्रता की कमी के चलते पेड़ उग पाने में असमर्थ होते हैं।  ट्री लाइन को एक ऐसी कृत्रिम सीमा के रूप में समझ सकते हैं, जिसके पार पेड़ों का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसके आगे वो अक्सर घनी झाड़ियों के रूप में ही उगते हैं। पूर्वी हिमालय और मध्य हिमालय में प्राकृतिक ट्री लाइन का मान 3600 से 3800 मीटर तक है।  जबकि पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में इसका मान घटकर 3300 से 3600 मीटर तक रहता है। इस प्रकार पूर्वी हिमालय की अपेक्षा पश्चिमी हिमालय में ट्री लाइन का मान कम होता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से देखें तो इस टॉपिक से अनेक प्रश्न पूछे गए हैं। उदाहरण के लिए- उत्तर प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा 2005 में इससे प्रश्न पूछा गया है जो इस प्रकार है - प्रश्न 01:- पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री लाइन का ऊंचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है- (a) अधिक  (b) कम  (c) वैसा ही ...

प्रधानाचार्य भर्ती (प्रा. शिक्षा) का विज्ञापन जारी अब अगला LT, GIC भर्ती की तैयारी।

चित्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए प्रधानाचार्य के कुल 21 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आज जारी कर दिया है। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी आज 24 अप्रैल से 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के विज्ञापन के बारे में अधिक जानकारी के लिए व आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ देखने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल लिंक पर जाएं। 👇👇👇👇👇 https://t.me/bhugolvetta आगामी भर्तियों व प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी व निःशुल्क स्टडी मैटेरियल के लिए ऊपर दिए गए टेलीग्राम चैनल लिंक को ज्वाइन करें। प्राविधिक शिक्षा विभाग के इस भर्ती के बाद लोक सेवा आयोग जल्द ही एलटी ग्रेड शिक्षक व जीआईसी प्रवक्ता के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा। संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने यानी मई में इस भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। क्योंकि एलटी ग्रेड शिक्षक व जीआईसी प्रवक्ता भर्ती को लेकर समकक्षता व अहर्ता विवाद को सुलझा लिया गया है। पूर्व में ही शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों का अधियाचन भी भेजा जा चुका है। आयोग को शासन से अनुमति भी मिल...

GIC प्रवक्ता के बाद अब PGT के लिए भी बीएड अनिवार्य।

चित्र
प्रदेश के 4512 अशासकीय कॉलेजों में प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर भर्ती अब राजकीय विद्यालयों की नवीन संशोधित नियमावली के आधार पर की जाएगी।  अर्थात अब पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड कर रखी है। केवल पोस्ट ग्रेजुएट किये हुए अभ्यर्थी अब इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। हाल ही में यूपी बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिल गई है।  अब बोर्ड की ओर से इसकी सूचना उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की भेजी जाएगी और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए इसे लागू कर दिया जाएगा।  एक ही बोर्ड के स्कूलों में दो अलग- अलग संस्थाओं में भिन्न शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती के कारण विवाद की स्थिति बनी रहती थी जिसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हाल ही में 28 मार्च को जारी उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2024 में राजकीय विद्यालयों की प्रवक्ता भर्ती में बीएड की डिग्री अनिवार्य कर की गई थी।  अब यही नियम एडेड कॉलेजों में भी लागू होगा और उसमें भ...

परीक्षा में बदलाव के साथ 562 पदों पर होगी राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की भर्ती।

चित्र
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों में 562 रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है। इसमें वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं।  अन्य विषयों में रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार हैं- भूगोल- 22, अंग्रेजी- 47, समाजशास्त्र- 43, रसायन विज्ञान- 41, हिन्दी- 41, अर्थशास्त्र- 37,राजनीति विज्ञान- 29, इतिहास- 23,  गृहविज्ञान- 20, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 और भौतिकी के 14 पद खाली हैं।  शिक्षाशास्त्र छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक-एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2020 के बाद अभी तक राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती नहीं की गई है। वर्ष 2020 में कुल 128 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आया था। राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अब स्क्रीनिंग परीक्षा के पाठ्यक्रम बदलाव किया जा रहा है। अब इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को वस्तुनिष्ठ की जगह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पहले इस परीक्षा में वस्तुन...