UP TGT, PGT, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर स्पीड टेस्ट
UP टीजीटी, पीजीटी, हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी का आंकलन करने के लिए नीचे कुछ प्रश्नोत्तरी व्याख्या सहित दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी प्रतिदिन फ्री डेली क्विज, भर्ती नोटिफिकेशन की सूचना, परीक्षा एवं तैयारी से जुड़ी जानकारी व स्टडी मैटेरियल के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल लिंक 👇👇👇👇👇 https://t.me/bhugolvetta Q1:- निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का नहीं है? (a) पंचेत (b) उमिया (c) जबलपुर (d) राजमहल उत्तर :- (a) व्याख्या:- पंचेत ऊपरी गोंडवाना चट्टान क्रम का उपक्रम नहीं है यह निचली गोंडवाना का उपक्रम है। जिसका निर्माण ट्रियासिक काल में हुआ है। उमिया, जबलपुर, राजमहल ये तीनों क्रिटेशस काल में निर्मित ऊपरी गोंडवाना के उपक्रम हैं। Q2:- निम्नलिखित में से कौन सी एक नर्मदा की सहायक नदी है? (a) पूर्णा (b) सेधी (c) मेशवा (d) हिरान उत्तर :- (d) व्याख्या:...