संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

EMRS - 2025 की परीक्षा तिथि घोषित।

चित्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा EMRS स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE-2025) आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर (शनिवार), 14 दिसंबर (रविवार) और 21 दिसंबर 2025 (रविवार) निर्धारित की गई है। यह परीक्षा देश के 83 शहरों में आयोजित की जाएगी। साथ ही शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि इन तिथियों पर कोई अन्य सार्वजनिक परीक्षा न कराई जाए, ताकि परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👇👇👇👇👇👇👇 ज्ञात हो की एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में टीजीटी, पीजीटी प्रिंसिपल सहित अन्य नॉन टीचिंग के तहत कुल 7267 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से प्रारम्भ है तथा इसकी अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 तक है।  पदानुसार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार हैं- प्रिंसिपल - 225 पद पीजीटी - 1460 पद टीजीटी - 3962 पद फीमेल स्टाफ नर्स - 550 पद हॉस्टल वार्डन - 635 पद अकाउंटेंट - 61 पद जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) - 228 पद लैब अटेंडेंट -...

UGC नेट दिसंबर- 2025 का नोटिफिकेशन जारी।

चित्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन आज 7 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है तथा इसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 तक है। आवेदन में त्रुटि होने पर 10 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक संसोधन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग- 1150 रू  ओबीसी, EWS- 600 रू  ST/SC/ दिव्यांग/थर्ड जेंडर- 325 रू  यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की उपाधि होना आवश्यक है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- www.ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नए अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक जानकारी- 👉 यूजीसी नेट में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें से 50 प्रश्न फर्स्ट पेपर तथा 100 प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाते हैं। 👉 इसके लिए कुल 3 घंटे का समय मिलता है।  👉 पेपर ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित किए जाते हैं। 👉 इस पेपर में कोई माइनस मार्किंग नहीं होता है। 👉 इस परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्रों में प्राप्त अंकों को मिलाकर मेरिट तैयार की जाती है।...

UP PGT परीक्षा के आयोजन को लेकर नई जानकारी।

चित्र
यूपी पीजीटी परीक्षा के आयोजन को लेकर बीते सप्ताह अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल नें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव से मुलाकात की। जिसमें पीजीटी परीक्षा की नई तिथि घोषित करने व UPTET के नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर एक वार्ता हुई। जिसमें अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन के अलावा कोई ठोस जवाब नहीं मिला। संभावना जताई जा रही है कि 27 और 28 दिसंबर को पीजीटी की परीक्षा आयोजित की जा सकती है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। इसके लिए आयोग के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। इधर टीजीटी परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को प्रस्तावित है। आयोग के सामने इन दोनों परीक्षाओं को समय से आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है।  क्योंकि इधर अध्यक्ष की नियुक्ति भी की जानी है। अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सारा काम नए सिरे से प्रारंभ होगा जैसे- पेपर तैयार करना, एजेंसी का चयन करना, परीक्षा केंद्र निर्धारित करना आदि। 21 अक्टूबर के बाद आयोग को नए अध्यक्ष मिलेंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रियाएं शुरू होगी। ऐसे में थोड़ा समय लग सकता है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन ...

नवोदय विद्यालयों में TGT के 2037, PGT के 1513 व प्रिंसिपल के कुल 93 पदों पर होगी भर्ती।

चित्र
नवोदय विद्यालय समिति को टीजीटी, पीजीटी व प्रिंसिपल के रिक्त पदों का ब्यौरा प्राप्त हो चुका है। जिसमें टीजीटी के कुल 2037 पद तथा पीजीटी के कुल 1513 पद व प्रिंसिपल के लिए 93 पद शामिल हैं। इन रिक्त पदों में टीजीटी के कंप्यूटर साइंस विषय में सर्वाधिक 650 पद रिक्त हैं। वहीं पीजीटी भौतिक विज्ञान विषय में सर्वाधिक 186 पद रिक्त हैं। बताया जा रहा है कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों की जानकारी मंगाई जा रही है जिसके बाद इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। यह संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के अंतिम व नवंबर के पहले सप्ताह में भर्ती का विज्ञापन जारी हो सकता है। पद व विषयवार रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है- Principal – 93 पीजीटी के लिए रिक्त पदों की संख्या- PGT English – 146 PGT Geography – 106 PGT Economics – 148 PGT Commerce – 43 PGT Chemistry – 121 PGT Biology – 161 PGT Physics – 186 PGT Hindi – 127 PGT Mathematics – 167 PGT History – 110 PGT Computer Science – 135 PGT Physical Education – 63 टीजीटी के लिए रिक्त पदों की संख्य...

DSSSB टीजीटी के 5346 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी।

चित्र
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक प्रवक्ता) के 5346 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर 2025 से लिए जाएंगे तथा अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 तक होगी। इस भर्ती में 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। योग्यता - (1) स्नातक 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण। (स्नातक में 55% न होने पर स्नातकोत्तर में 50% अंक मान्य) (2) B.Ed उत्तीर्ण होना अनिवार्य। (3) सीटेट जूनियर का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य। विज्ञापित रिक्त पदों का विषयवार विवरण इस प्रकार है- G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - टेलीग्राम चैनल लिंक 👇👇👇👇 https://t.me/GSFactory11      TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप लिंक 👇👇👇👇 https://chat.whatsapp.com/BczzxALJKS8C9YyLUATYgF पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक...