EMRS - 2025 की परीक्षा तिथि घोषित।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा EMRS स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE-2025) आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर (शनिवार), 14 दिसंबर (रविवार) और 21 दिसंबर 2025 (रविवार) निर्धारित की गई है। यह परीक्षा देश के 83 शहरों में आयोजित की जाएगी। साथ ही शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि इन तिथियों पर कोई अन्य सार्वजनिक परीक्षा न कराई जाए, ताकि परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👇👇👇👇👇👇👇 ज्ञात हो की एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में टीजीटी, पीजीटी प्रिंसिपल सहित अन्य नॉन टीचिंग के तहत कुल 7267 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से प्रारम्भ है तथा इसकी अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2025 तक है। पदानुसार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार हैं- प्रिंसिपल - 225 पद पीजीटी - 1460 पद टीजीटी - 3962 पद फीमेल स्टाफ नर्स - 550 पद हॉस्टल वार्डन - 635 पद अकाउंटेंट - 61 पद जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) - 228 पद लैब अटेंडेंट -...