EMRS - 2025 की परीक्षा तिथि घोषित।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा EMRS स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE-2025) आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर (शनिवार), 14 दिसंबर (रविवार) और 21 दिसंबर 2025 (रविवार) निर्धारित की गई है।
यह परीक्षा देश के 83 शहरों में आयोजित की जाएगी।
साथ ही शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि इन तिथियों पर कोई अन्य सार्वजनिक परीक्षा न कराई जाए, ताकि परीक्षार्थियों को असुविधा न हो।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
👇👇👇👇👇👇👇
पदानुसार रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार हैं-
प्रिंसिपल- 225 पद
पीजीटी- 1460 पद
टीजीटी- 3962 पद
फीमेल स्टाफ नर्स- 550 पद
हॉस्टल वार्डन- 635 पद
अकाउंटेंट- 61 पद
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA)- 228 पद
लैब अटेंडेंट- 146 पद
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇
👇👇👇👇
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
फ्री नोट्स, NCERT पुस्तकों के पीडीएफ के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।
👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें