टल सकती है TGT और UPTET की परीक्षाएं।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नें पूर्व में ही UPTGT और UPTET परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी थी। जिसके अनुसार TGT की परीक्षा 18,19 दिसंबर 2025 को तथा UPTET की परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित होनी है।

ऐसे में आयोग के पास इन दोनों परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए अब केवल दो से तीन महीने रह गए हैं।

इधर आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाने हैं।

संभावना जताई जा रही है कि नवंबर में आयोग को नए अध्यक्ष मिल सकते हैं।

नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा।

परीक्षा योजना और तैयारी में कम समय होने के कारण निर्धारित तिथियों में परीक्षाओं को आयोजित कराना आयोग के लिए आसान काम नहीं होगा।

परीक्षा के आयोजन के लिए प्रश्नपत्रों का मॉडरेशन कराना, प्रश्नपत्र तैयार कराना, परीक्षा आयोजन के लिए चार एजेंसियां फाइनल करना, परीक्षा केंद्र का निर्धारण करना आदि कार्यों में काफी समय लगेगा।

और आयोग के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद यह सभी कार्य नए सिरे से शुरू होंगे।

इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि यह दोनों परीक्षाएं स्थगित हो सकती हैं। हालांकि आयोग की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आयोग में नए अध्यक्ष के आने के बाद आयोग का सबसे पहला कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का साक्षात्कार कराना होगा उसके बाद ही टीजीटी, पीजीटी और यूपी टेट की परीक्षाएं होंगी।

G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇

👇👇👇👇

पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 

फ्री नोट्स, NCERT पुस्तकों के पीडीएफ के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।
👇👇👇👇👇👇


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇

LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।