12 मार्च के बाद होंगी UPTGT, PGT की परीक्षाएं।
यूपी टीजीटी, पीजीटी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। क्योंकि अभी तक उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है। और आज दिनांक 5 नवंबर 2025 को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी गईं है। यह दोनों परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च 2026 को समाप्त होंगी। ऐसे में टीजीटी, पीजीटी की परीक्षा कराने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को परीक्षा केंद्र मिलना मुश्किल है। इधर आयोग को नए अध्यक्ष का इंतजार है, कयास लगाया जा रहा है कि नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद कार्य नए सिरे से शुरू होगा जिसमें पेपर बनाने की प्रक्रिया से लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर काफी समय लगेगा। नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी पेपर मार्च से पहले कराना आयोग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त होने के बाद यूपी टीजीटी, पीजीटी की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। एक बात ...