जूनियर हाई स्कूल, टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल के 23000 पदों पर नई भर्ती की तैयारी।
आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों से मिले अधियाचन का सत्यापन पूर्ण कर लिया है।
निदेशालय को कुल 23000 पदों पर रिक्तियों का ब्यौरा मिल चुका है।
इसमें सर्वाधिक 16000 पद TGT (सहायक अध्यापक) के हैं।
इसके अलावा PGT (प्रवक्ता) के कुल 2700 पद एडेड माध्यमिक कालेजों में प्रधानाचार्य के कुल 1500 रिक्त पद शामिल हैं।
वहीं जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के लगभग 1000 पद तथा जूनियर में सहायक अध्यापक (संबद्ध प्राइमरी) के 1800 पद रिक्त हैं।
शिक्षा निदेशालय इन रिक्त पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजेगा इसके बाद इन रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किया जाएगा।
हालांकि इस प्रक्रिया में अभी समय लगेगा क्योंकि शिक्षा सेवा चयन आयोग में अभी नए अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है इसके बाद आयोग पुरानी भर्ती टीजीटी, पीजीटी 2022 की परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
हो सकता है आयोग इन परीक्षाओं के आयोजन के पहले नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दे।
हाल ही में बीएड किए हुए युवाओं को नई भर्ती में मौका मिलेगा।
नई शिक्षक भर्ती में अगर योग्यता की बात की जाए तो टीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए स्नातक के साथ B.Ed अनिवार्य होगा।
पीजीटी शिक्षक भर्ती के लिए भी इस बार B.Ed अनिवार्य अनिवार्य होगा। अर्थात स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. उपाधि धारण करने वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती में शामिल हो पाएंगे।
एडेड माध्यमिक प्रधानाचार्य भर्ती के लिए, उम्मीदवारों के पास बी.एड. की डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कम से कम 10 साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए।
वहीं अगर बात करें जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के लिए तो उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री, बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) या डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) और टीईटी (UPTET या CTET) उच्च प्राथमिक स्तर (पेपर- 2) उत्तीर्ण होना चाहिए।
जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक के लिए स्नातक डिग्री, बी.एड. या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता, टीईटी (UPTET या CTET) पेपर 2 उत्तीर्ण होना और किसी मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में न्यूनतम 5 साल का शिक्षण अनुभव होना आवश्यक है।
♦️एक महत्वपूर्ण सूचना♦️
एलटी ग्रेड गणित, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत विषयों के अभ्यर्थी जिनका पेपर 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को है वे ध्यान दें।
✅ इस परीक्षा में जीएस का अच्छा खासा रोल रहेगा क्योंकि जीएस के नंबर इसमें जुड़ेंगे।
✅ आपको अपने विषय के साथ-साथ जीएस पर भी अच्छा खासा ध्यान देना होगा।
✅ अब समय बिल्कुल कम है इसलिए अधिक से अधिक स्पीड टेस्ट दें और अपनी तैयारी का आकलन करें।
💥 जीएस फैक्ट्री प्रयागराज लाया है आपके लिए जीएस पेपर का टेस्ट सीरीज।
✍️ टेस्ट सीरीज में 30 प्रश्नों का 10 टेस्ट पेपर शामिल है। अर्थात 30×10=300 प्रश्न।
✍️ इच्छुक अभ्यर्थी टेस्ट पेपर PDF में ₹149 तथा कोरियर द्वारा ₹299 का पेमेंट करके प्राप्त कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करके LT ग्रेड टेस्ट सीरीज लिख करें मैसेज करें।
व्हाट्सएप लिंक
👇👇👇👇
नोट- ऐसे अभ्यर्थी जिनका पेपर जनवरी में है वह भी अभी से इस जीएस टेस्ट सीरीज को ज्वाइन करके अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं तथा समय रहते अपनी कमियों को दूर कर सकते हैं।
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇
👇👇👇👇
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
फ्री नोट्स, NCERT पुस्तकों के पीडीएफ के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।
👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें