KVS और नवोदय विद्यालयों में एक साथ बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी।


केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति की ओर से सीबीएसई (शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन) द्वारा आज बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन के लगभग 9,156 पदों और नवोदय विद्यालय समिति के लगभग 3,643 रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ है।

पद एवं विषयवार रिक्त पदों की संख्या नीचे दिए गए चार्ट में अलग-अलग दी गईं है।
👇👇👇👇👇👇👇
केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति में विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिक 14 नवंबर (सुबह 10.00 बजे) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2025 (रात 11.50 बजे) तक है।

पदवार परीक्षा शुल्क का विवरण इस प्रकार है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से संबंधित प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल CBSE, KVS और NVS की आधिकारिक वेबसाइटों यानी https://www.cbse.gov.in/ https://kvsangathan.nic.in/ और https://navodaya.gov.in/ पर जाएं।

अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश:- 
👉 इस भर्ती अधिसूचना में शामिल पदों के लिए अधिसूचित रिक्तियां अस्थायी हैं और बढ़ या घट सकती हैं। 

👉 केवीएस और एनवीएस बिना कोई कारण बताए उपरोक्त किसी भी रिक्तियों को भरने, न भरने या आंशिक रूप से भरने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं। 

👉सीबीएसई/केवीएस/एनवीएस, यदि आवश्यक हो, तो बिना कोई और सूचना दिए या कोई कारण बताए भर्ती प्रक्रिया को रद्द/प्रतिबंधित/संशोधित/बदलने का अधिकार भी सुरक्षित रखते हैं। 

👉 विज्ञापन में कोई भी संशोधन/संशोधन/निर्देश केवल सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस वेबसाइटों पर दिए जाएंगे। 

👉 अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता पूरी कर लेनी चाहिए और यदि वह दिए गए पात्रता मानदंडों के अनुसार आवेदन करने के योग्य नहीं है तो वह व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा। 

💥 यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि किसी अभ्यर्थी को टियर- I/टियर- II/साक्षात्कार/कौशल परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है इससे उम्मीदवार को नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं मिलता। 

💥 पात्रता का अंतिम सत्यापन संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा किया जाएगा। 

👉 उम्मीदवारों को उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर परीक्षा के आगे के चरणों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसलिए, सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस द्वारा विज्ञापित योग्यता मानदंडों के संबंध में अपनी पात्रता साबित करना उम्मीदवार की एकमात्र जिम्मेदारी होगी। 

👉 केवीएस और एनवीएस चयन प्रक्रिया पूरी होने से पहले या बाद में किसी भी समय उम्मीदवार की पात्रता का सत्यापन कर सकते हैं। 

👉 भले ही आवेदन पत्र में जानकारी की कमी के कारण या अन्यथा उम्मीदवार को एडमिट कार्ड जारी किया गया हो और यदि किसी भी चरण में यह पाया जाता है (ज्वाइन करने की तारीख और उसके बाद) कि उम्मीदवार योग्य नहीं है, तो उसकी उम्मीदवारी को सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जीएस फैक्ट्री प्रयागराज द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू की गई है अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक पर मैसेज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एलटी ग्रेड वाट्सएप लिंक।
👇👇👇👇👇👇👇

G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇

👇👇👇👇

पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 

फ्री नोट्स, NCERT पुस्तकों के पीडीएफ के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें।
👇👇👇👇👇👇


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇

LinkedIn Link
👇👇👇👇👇



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।