संदेश

बरसात का मौसम।

बरसात का मौसम। मौसम के बारे में यूं कहें तो जुलाई के महीने में दक्षिणी पश्चिमी मानसून भारत मे सशक्त रहता है यही कारण है कि भारत के उत्तरी,उत्तर पूर्वी, आदि स्थानों पर भारी वर्षा होती है जो धान और गन्ने की खेती के लिये लाभ दायक होती है साथ ही जून में पड़ने वाली भयंकर गर्मी से निजात मिलती है। जुलाई के महीने को अपने यहाँ वर्षा काल के रूप में भी देखा जाता है परंतु यह सब होने के बाद भी जुलाई के महीने में भी किसी किसी दिन भारी उमस का सामना करना पड़ता है जैसे आजकल हमे ऐसा महसूस हो रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप और हवाओं के बंद होने से बढ़ी उमस से लोगों को न घर के अंदर ही चैन मिल रहा है और न ही बाहर।  इससे मानव जीवन पर दो प्रकार के प्रभाव हो रहें हैं पहला सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक। सकरात्मक पक्ष में बात करें तो यह मौसम खरीफ की फसल के लिये उपयोगी माना जाता है। अगर नकारात्मक पक्ष में बात करें तो यह मौसम बाढ़ के लिए जाना जाता है। और अन्य रूपों में देखा जाय तो बरसात के दौरान होने वाले उमस का प्रभाव मानव के शरीर पर भी पड़ता है बुखार, एलर्जी, सिर दर्द ,चक्कर आना आदि जैसी बीमारियां जन्म लेती हैं। विषैले

कोविड-19 टॉपिक।

चित्र

भारत का भूगोल।

चित्र
सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS, PCS, SSC,बीएड प्रवेश परीक्षा, रेलवे, पुलिस,दरोगा,लेखपाल, VDO, व अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु भारत का भूगोल टॉपिक पर विस्तृत पीडीएफ प्राप्त करने के लिये गूगल पे,फोन पे,अथवा पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिये आपको 9628625577 नम्बर पर उपरोक्त तीनो माध्यमो में से किसी एक का चयन कर 20 रु का पेमेंट किया हुआ स्क्रीन शॉट 9628625577 पर भेजें। उसके तत्काल बाद आपको उसी वाट्सएप नम्बर पर पीडीएफ प्राप्त हो जाएगा जिससे वाट्सएप्प किया है। पीडीएफ 153 पेज का है जिसमे भूगोल के उन तथ्यों को शामिल किया गया है जिससे परीक्षा में अधिकांश प्रश्न बनते हैं। यह मैटर निःशुल्क इस लिये नही है क्योकि इसके निम्न कारण हैं:- 1 यह मैटर उन्ही लोगो को प्राप्त होगा जो वास्तव में पढ़ने वाले छात्र है। 2 इसको तैयार करने में काफी समय और मेहनत लगा है तथा अनेक किताबों से तथ्य एकत्रित किया गया है। 3 इसका मूल्य (छात्रों के जेबखर्च से भी कम) सबसे कम इस लिये रखा गया है कि छात्र आसानी से वहन कर सके। 4 यह टॉपिक 153 पेजों में

भूकम्प क्षेत्र।

चित्र

चक्रवात अम्फान

चित्र

imp

चित्र

स्थलखण्ड।

चित्र