भारत का भूगोल।


सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS, PCS, SSC,बीएड प्रवेश परीक्षा, रेलवे, पुलिस,दरोगा,लेखपाल, VDO, व अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु भारत का भूगोल टॉपिक पर विस्तृत पीडीएफ प्राप्त करने के लिये गूगल पे,फोन पे,अथवा पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिये आपको 9628625577 नम्बर पर उपरोक्त तीनो माध्यमो में से किसी एक का चयन कर 20 रु का पेमेंट किया हुआ स्क्रीन शॉट 9628625577 पर भेजें।
उसके तत्काल बाद आपको उसी वाट्सएप नम्बर पर पीडीएफ प्राप्त हो जाएगा जिससे वाट्सएप्प किया है।

पीडीएफ 153 पेज का है जिसमे भूगोल के उन तथ्यों को शामिल किया गया है जिससे परीक्षा में अधिकांश प्रश्न बनते हैं।
यह मैटर निःशुल्क इस लिये नही है क्योकि इसके निम्न कारण हैं:-
1 यह मैटर उन्ही लोगो को प्राप्त होगा जो वास्तव में पढ़ने वाले छात्र है।
2 इसको तैयार करने में काफी समय और मेहनत लगा है तथा अनेक किताबों से तथ्य एकत्रित किया गया है।
3 इसका मूल्य (छात्रों के जेबखर्च से भी कम) सबसे कम इस लिये रखा गया है कि छात्र आसानी से वहन कर सके।
4 यह टॉपिक 153 पेजों में है।
5 इस मैटर को वहीं लोग प्राप्त कर सकेंगे जिनका उद्देश्य सिर्फ पढ़ना है/पढ़ाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।