GIC प्रवक्ता और LT के नए भर्ती में 533 पद और जुड़ेंगे
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 2018 और 2020 में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की गई थी, लेकिन मुख्य सूची के अभ्यर्थियों के ज्वाइन करने के बाद 968 पद खाली रह गए थे। इसके बाद दूसरी सूची जारी की गई, लेकिन उसमें से भी सिर्फ 435 अभ्यर्थियों ने ही ज्वाइन किया। इस तरह से दूसरी सूची के बाद भी 533 पद खाली रह गए। अब इन पदों को आयोग की आगामी नई भर्ती में शामिल किया जाएगा। और इन पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाएगी। पूर्व में प्राप्त अधियाचन में पदों की संख्या और वर्तमान में खाली हुए 533 पदों को जोड़कर आयोग अब नया विज्ञापन जारी करेगा। संभावना है कि चुनाव बाद आयोग कभी भी इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। हालांकि विज्ञापन से पूर्व आयोग द्वारा संसोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया जायेगा। आपको ज्ञात हो कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त होने और PSC प्री परीक्षा के टलने की वजह से आयोग ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर को निरस्त कर दिया था। Complete Geography subjects notes kit For NET JRF and Assistant professor इसमे