संदेश

GIC प्रवक्ता और LT के नए भर्ती में 533 पद और जुड़ेंगे

चित्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 2018 और 2020 में राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की गई थी, लेकिन मुख्य सूची के अभ्यर्थियों के ज्वाइन करने के बाद 968 पद खाली रह गए थे। इसके बाद दूसरी सूची जारी की   गई, लेकिन उसमें से भी सिर्फ 435 अभ्यर्थियों ने ही ज्वाइन किया। इस तरह से दूसरी सूची के बाद भी 533 पद खाली रह गए। अब इन पदों को आयोग की आगामी नई भर्ती में शामिल किया जाएगा। और इन पदों पर नए सिरे से भर्ती की जाएगी। पूर्व में प्राप्त अधियाचन में पदों की संख्या और वर्तमान में खाली हुए 533 पदों को जोड़कर आयोग अब नया विज्ञापन जारी करेगा। संभावना है कि चुनाव बाद आयोग कभी भी इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। हालांकि विज्ञापन से पूर्व आयोग द्वारा संसोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया जायेगा। आपको ज्ञात हो कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पेपर निरस्त होने और PSC प्री परीक्षा के टलने की वजह से आयोग ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर को निरस्त कर दिया था। Complete Geography subjects notes kit  For NET JRF and  Assistant professor इसमे

इसी महीने जारी होगा UGC नेट का नोटिफिकेशन।

चित्र
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार, जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। यूजीसी के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2024 का ऑनलाइन आवेदन, एग्जाम डेट संबंधी विस्तृत नोटिफिकेशन अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा जो NTA के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) एक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी है जो इस परीक्षा को सम्पन्न कराती है। इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बड़ा बदलाव करते हुए यूजीसी नेट परीक्षा में मिले मार्क्स के आधार पर पीएच. डी. में एडमिशन की अनुमति दे दी है। अब तक यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और मास्टर डिग्री धारकों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्रता के रूप में किया जाता रहा है। लेकिन अब नेट स्कोर के आधार पर पीएच. डी. में एडमिशन भी मिलेगा। नेट/जेआरएफ के लिए योग्यता: स्नात्तकोत्तर में 55% अंको के साथ उत्तीर्ण अपेयरिंग वाले भी आवेदन कर सकते हैं। जेआरएफ के लिए उम्र की बाध्यताः नेट जेआरएफ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 31 वर्ष है। सहायक प्रोफेसर पद के लिए यूजीसी नेट में आवेदन क

UGC ने नेट/पीएचडी को लेकर किया बड़ा बदलाव

चित्र
यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन) ने हाल ही में 28 मार्च को बड़ा बदलाव करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के स्कोर के आधार पर पीएचडी में प्रवेश के लिए नए नियमों को मंजूरी दी है। यूजीसी काउंसिल की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 एवं यूजीसी रेगुलेशन-2022 के तहत पीएचडी प्रवेश के लिए नए नियमों को मंजूरी दी गई है। जून, 2024 से नेट क्वालिफाइड नेट पर्सेंटाइल के आधार पर अब तीन श्रेणियों के लिए योग्य होंगे। श्रेणी-1: अधिकतम नेट पर्सेंटाइल अर्जित करने वाले अभ्यर्थी सहायक प्रोफेसर एवं जेआरएफ के साथ पीएचडी दाखिले व फेलोशिप के लिए भी योग्य होंगे। इन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू देना होगा श्रेणी-2: मध्यम पर्सेंटाइल वाले सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दाखिले के लिए योग्य माने जाएंगे। श्रेणी-3: लेकिन सबसे कम पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवार सिर्फ प्रवेश के लिए योग्य होंगे। यूजीसी रेगुलेशन-2022 के तहत पीएचडी दाखिले के लिए श्रेणी-2 व श्रेणी-3 के अभ्यर्थियों के नेट पर्सेंटाइल को 70 फीसदी वेटेज में बदला जाएगा। वहीं, इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा। इन दोनो

PGT से इंटरव्यू (साक्षात्कार) हटाने को लेकर विशेष सूचना

चित्र
हाल ही में नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों की भर्ती और सेवा शर्तों से संबंधित नियमावली जारी किया है। आयोग ने भर्ती को लेकर कुछ बदलाव किये हैं। जैसे TGT, PGT अध्यापक भर्ती में उम्र सीमा को घटा दिया है पहले UP TGT, PGT में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष थी  जिसे अब घटाकर न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से अधिकतम उम्र 40 वर्ष कर दिया गया है। चयन आयोग का गठन हो चुका है सभी सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो चुकी है। हाल ही में चयनबोर्ड के गेट पर पुराने बोर्ड को बदलकर चयन आयोग का नया बोर्ड लगा दिया गया है। इंटरव्यू (साक्षात्कार) के विषय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक  सूचना वायरल की जा रही है कि आयोग ने PGT भर्ती से इंटरव्यू समाप्त कर दिया है जबकि आयोग ने स्पष्ट रूप से कहीं भी PGT से इंटरव्यू को समाप्त करने की बात नहीं की है। अगर आगे चलकर इंटरव्यू समाप्त होता भी है तो पुरानी भर्ती विज्ञापन पर इसका असर नहीं होगा। आयोग के निर्देश संख्या 14 (5) में लिखी बातों को सोशल मीडिया पर

इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की भर्ती

चित्र
इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, ज्वाइंट रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार समेत अनेक पदों के लिए अधियाचन प्राप्त हो चुका है जिसमे समीक्षा अधिकारी के 311 पद सहायक समीक्षा अधिकारी के 100 पद शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी के 1416 पद हैं जिसमे वर्तमान में 1105 समीक्षा अधिकारी कार्यरत हैं 311 पद अभी भी रिक्त हैं। वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी के 468 पद हैं जिसमें 368 सहायक समीक्षा अधिकारी वर्तमान में कार्यरत हैं तथा 100 पद रिक्त हैं जिनके लिए विज्ञापन जारी होना है। इन पदों के लिए विज्ञापन कभी भी जारी किया जा सकता है योग्यता - आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर साइंस में O लेवल या CCC का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। तथा साथ में अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए। आयु सीमा- उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में

INS कोलकाता आखिर क्यों चर्चा में है?

चित्र
INS कोलकाता के चर्चा का कारण 06 मार्च को अदन की खाड़ी से गुजर रहे बारबाडोस के ध्वज वाले बल्क करियर एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस पर अदन से लगभग 55 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में एक ड्रोन के जरिये मिसाइल हमला किया गया। इसके बाद जहाज पर आग लग गई और चालक दल के कुछ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे चालक दल को जहाज छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी बीच समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात आईएनएस कोलकाता को सूचना मिली, जिस पर भारतीय युद्धपोत  घटनास्थल पर पहुंचा। युद्धपोत ने अपने हेलीकॉप्टर और नौकाओं का उपयोग करके एक भारतीय नागरिक सहित 20 चालक दल के सदस्यों को लाइफ बेड़ा से बचाया। जहाज की चिकित्सा टीम ने घायल चालक दल को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता दी तथा गंभीर रूप से घायल कर्मियों सहित बचाए गए दल को INS कोलकाता के जरिये जिबूती ले जाया गया। इसे मैपिंग के सहारे इस प्रकार समझ सकते हैं:- INS कोलकाता से जुड़े महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य:-   INS कोलकाता मुंबई मझगांव डॉकयार्ड में बना एक स्वदेशी युद्धपोत है। इसका नाम पश्चिम बंगाल की राजधानी व देश के महानगर कोलकाता के नाम पर रखा गया ह

CTET परीक्षा 7 जुलाई को, आवेदन शुरू।

चित्र
CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने CTET परीक्षा 2024 के लिये आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 07/03/2024 से शुरू हो गई है आवेदन की अंतिम तिथि-02/04/2024 तक है। आवेदन शुल्क:- सामान्य/ओबीसी के लिये आवेदन शुल्क  एक पेपर के लिये- 1000 रुपये दोनों पेपर के लिये- 1200 रुपये ST/SC व अन्य के लिये आवेदन शुल्क एक पेपर के लिये- 500 रुपये दोनों पेपर के लिये- 600रुपये परीक्षा के संदर्भ में:- CTET की परीक्षा 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को सम्पन्न होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 19वां संस्करण आयोजित करेगा। यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण युक्त विस्तृत सूचना बुलेटिन सीटीईटी की आधिकारिक   वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर उपलब्ध है। उपर्युक्त वेबसाइट से बुलेटिन और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें। इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in/ के माध्यम से ऑनल