PGT से इंटरव्यू (साक्षात्कार) हटाने को लेकर विशेष सूचना


हाल ही में नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों की भर्ती और सेवा शर्तों से संबंधित नियमावली जारी किया है।
आयोग ने भर्ती को लेकर कुछ बदलाव किये हैं।

जैसे TGT, PGT अध्यापक भर्ती में उम्र सीमा को घटा दिया है पहले UP TGT, PGT में आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 60 वर्ष थी जिसे अब घटाकर न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से अधिकतम उम्र 40 वर्ष कर दिया गया है।

चयन आयोग का गठन हो चुका है सभी सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति भी हो चुकी है।

हाल ही में चयनबोर्ड के गेट पर पुराने बोर्ड को बदलकर चयन आयोग का नया बोर्ड लगा दिया गया है।

इंटरव्यू (साक्षात्कार) के विषय में

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक  सूचना वायरल की जा रही है कि आयोग ने PGT भर्ती से इंटरव्यू समाप्त कर दिया है जबकि आयोग ने स्पष्ट रूप से कहीं भी PGT से इंटरव्यू को समाप्त करने की बात नहीं की है।

अगर आगे चलकर इंटरव्यू समाप्त होता भी है तो पुरानी भर्ती विज्ञापन पर इसका असर नहीं होगा।

आयोग के निर्देश संख्या 14 (5) में लिखी बातों को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है जिसमें स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है "आयोग आवेदन पत्रों की संवीक्षा करेगा और प्रवक्ता, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राथमिक खंड में अध्यापन हेतु प्राथमिक अध्यापक के पद के संबंध में केवल लिखित परीक्षा आयोजित करेगा.....।"
आप आयोग की नियमावली पीडीएफ में प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए नीचे PDF today का टेलीग्राम लिंक मैंने दे रखा है वहाँ से डाऊनलोड कर सकते हैं।

या पीडीएफ प्राप्त करने के लिए हमें 9628625577 पर वाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।

आपको ज्ञात हो कि वर्ष 2021 के भर्ती के बाद अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में TGT से इंटरव्यू हटा दिया गया है।

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (LT) और प्रवक्ता में इंटरव्यू नहीं लिया जाता है।

नई सूचना
ऐसी प्रबल संभावना है कि अब राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (LT) की भर्ती में भी प्री परीक्षा के साथ साथ मेंस की परीक्षाएं होंगी। जैसे GIC प्रवक्ता में होता है।

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।