CTET परीक्षा 7 जुलाई को, आवेदन शुरू।
CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने CTET परीक्षा 2024 के लिये आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिसमे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 07/03/2024 से शुरू हो गई है आवेदन की अंतिम तिथि-02/04/2024 तक है।
आवेदन शुल्क:-
सामान्य/ओबीसी के लिये आवेदन शुल्क
एक पेपर के लिये- 1000 रुपये
दोनों पेपर के लिये- 1200 रुपये
ST/SC व अन्य के लिये आवेदन शुल्क
एक पेपर के लिये- 500 रुपये
दोनों पेपर के लिये- 600रुपये
परीक्षा के संदर्भ में:-
CTET की परीक्षा 7 जुलाई 2024 दिन रविवार को सम्पन्न होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 19वां संस्करण आयोजित करेगा।
यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में बीस भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण युक्त विस्तृत सूचना बुलेटिन सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर उपलब्ध है।
उपर्युक्त वेबसाइट से बुलेटिन और आवेदन करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें।
इच्छुक उम्मीदवारों को केवल CTET वेबसाइट https://ctet.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें