एक दिन, एक शिफ्ट के साथ मार्च में हो सकती है RO/ARO की पुनर्परीक्षा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के बाद अब समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्री पुनर्परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि आयोग के द्वारा यह परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न करा ली जायेगी। इस परीक्षा का आयोजन 1 दिन में एक ही पाली में किया जायेगा। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्री पुनर्परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोग के सामने तीन प्रमुख चुनौतियां हैं- (1) आवेदकों की अधिक संख्या। (2) परीक्षा केंद्रों की कमी। (3) एक ही दिन में एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करना। इन प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए आयोग अपनी तैयारी कर रहा है। परीक्षा केंद्रों की सूची मिलने के बाद आयोग परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। आपको बता दें कि UPPCS में कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। वहीं आयोग को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के 411 पदों के लिए 10,76,004 आवेदन प्राप्त हुए थे। UPPCS के मुकाबले समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती के आवेदकों की संख्या दोगुनी है। इसलिए परीक्षा केंद्र ...