LT ग्रेड GIC शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट की लगी मुहर, जल्द जारी होगा विज्ञापन
राजकीय इंटर कॉलेजों में LT ग्रेड शिक्षक भर्ती व प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने संशोधित नियमावली को मंजूरी दे दी है। अब तक भर्ती का विज्ञापन केवल कैबिनेट की मंजूरी के वजह से रुका हुआ था। नियमावली में संशोधन के जरिये समकक्ष अर्हता शब्द हटा दिया गया है। अभ्यर्थी LT ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार पांच वर्ष से अधिक समय से कर रहें हैं। समकक्ष अर्हता संसोधन को कैबिनेट से मंजूरी मिलने से न्यायालयों में भर्ती से जुड़े वाद लंबित नहीं होंगे और आसानी से भर्ती की जा सकेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) राजकीय इंटर कॉलेजों में अधियाचित रिक्त पदों पर प्रवक्ता और LT ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अब शुरू कर सकेगा। उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) एलटी ग्रेड सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली, 2024 व उप्र विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2024 को लागू किए जाने के बाद अब सहायक अध्यापकों यानी एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए स्नातक और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता प्राप्त संस्था...