UPSC (CSC) - 2025 का विज्ञापन जारी।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 के लिए सिविल सर्विसेज भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।
इसके लिए आवेदन आज 22 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गया है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 तक है।
UPSC आईएएस/आईएफएस प्री एग्जाम 25 मई 2025 को प्रस्तावित है।
आवेदन शुल्क :-
सामान्य वर्ग/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है।
एससी/एसटी/दिव्यांगजन और सभी वर्ग की महिलाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना है।
आयु सीमा:-
न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा- 32 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
योग्यता :-
IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) (Civil Services) के लिए योग्यता :-
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस)के लिए योग्यता :-
पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र, कृषि या समकक्ष में से एक विषय के रूप में स्नातक डिग्री।
UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न -- UPSC सिविल सर्विसेज में कितनी परीक्षाएं होती हैं ?
उतर -- इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं !
प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं ,
एक GS और एक CSAT
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् मुख्य परीक्षा होती है जिसमें 9 पेपर होते हैं।
जिसमें 2 पेपर भाषा के , 4 पेपर सामान्य अध्ययन के , 2 पेपर एक वैकल्पिक विषय के और 1 पेपर निबंध का होता है।
मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात् इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है।
प्रश्न - तैयारी की शुरुआत कब करें ?
उत्तर - सिविल सेवा की तैयारी आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में शुरू कर सकते हैं।
अगर किसी कारण से बिलम्ब हो गया है तो कोई बात नहीं आप कभी भी तैयारी शुरू कर सकते हैं अपितु आप दृढ़संकल्पित और अपना सर्वोत्तम देने के लिए तत्पर हों।
प्रश्न - किस माध्यम का चुनाव करें ?
उत्तर - माध्यम वही चुनें जिसमें आप अपना सर्वोत्तम दे सकें लोगो की तकियानुसी बातों पर न जाएँ।
हर वर्ष हिंदी माध्यम के भी अभ्यर्थी सफल होते हैं।
अतः हिंदी में लेखन शैली को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास करे।
प्रश्न - क्या आईएएस और आईपीएस के लिए अलग अलग परीक्षाएं होती हैं ?
उत्तर - नहीं! संघ लोक सेवा आयोग वर्ष में एक बार कॉमन परीक्षा आयोजित करता है।
जिसमें सफलता के बाद प्राप्त रैंकों के आधार पर आपको IAS , IPS ,IFS और IRS जैसी सेवाओं में भेजा जाता है।
प्रश्न - क्या कोचिंग लेना अनिवार्य है ?
उत्तर - आपके ऊपर निर्भर करता है।माना कोचिंग आपका काम आसान करती है लेकिन कोई आवश्यक नही है कि बिना कोचिंग के अभ्यर्थी सफल नहीं होते।
प्रश्न - तैयारी के लिए कितना समय पर्याप्त है ?
उत्तर - अगर आप अभी शुरुआत करना चाहते हैं तो आपकी तैयारी के लिए 18 माह पर्याप्त होंगे।
शुरुआत के 3 माह में NCERT को ठीक से तैयार कर लें इसके बाद 12 माह आपकी विषयानुसार तैयारी के लिए
और अंतिम 3 माह मॉक टेस्ट और रिवीजन के लिए रखें।
प्रश्न - ऑप्शनल पेपर का चुनाव कैसे करें ?
उत्तर - बहुत से छात्रों कि यह दुविधा होती है कि वैकल्पिक पेपर कौन सा चुने ?
वैकल्पिक पेपर के चुनाव के समय आप सिर्फ अपनी रूचि का ध्यान रखें किसी की सलाह का नहीं।
अक्सर छात्र सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पढ़कर उनके विषय को ही अपना वैकल्पिक बना लेते हैं।
यह घातक हो सकता है क्योंकि जरुरी नहीं कि जिस विषय में वे सुलभ हो उसे आप भी उसी तरह अपना पाएं।
सबकी अपनी अलग अलग रूचि होती है किसी को भूगोल बड़ी आसान लगती है और बहुत से ऐसे भी हैं जिन्हे भूगोल से बड़ा डर लगता है।
हर ऑप्शनल पेपर से अभ्यर्थी सफल हुए है।
यह आपकी लेखन शैली पर निर्भर करता है कि आप कितनी हद तक निरीक्षक को प्रभावित कर पाते हैं।
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें