जानिए अर्द्ध कुम्भ, पूर्ण कुम्भ और महाकुम्भ में क्या अंतर होता है।
कुंभ मेला के आयोजन की तीन श्रेणियाँ हैं-
अर्धकुंभ जो कि प्रत्येक 6 वर्ष बाद, पूर्ण कुंभ प्रत्येक 12 वर्ष बाद और महाकुंभ 144 वर्ष बाद लगता है।
कुंभ मेले का आयोजन चार स्थानों- प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में होता है।
जिसमें महाकुंभ का आयोजन इन चार स्थानों में से केवल प्रयागराज में ही होता है इसके आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक कई अलग-अलग कारण है।
मुख्य रूप से अगर हम देखें तो इन चारों स्थान में सबसे अधिक क्षेत्रफल प्रयागराज में है करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी समागम को ठहरने के लिए यहां पर्याप्त जगह है।
साथ ही मैदानी इलाका होने के कारण यहां अस्थाई टेंट, सड़क, प्लाटून पुल, बिजली के खम्भे लगाने और पीने के पानी के लिए अस्थाई पाइपलाइन बिछाना आसान होता है।
कुंभ मेले का आयोजन ग्रहों और नक्षत्रों की विशिष्ट स्थिति के आधार पर किया जाता है।
कुंभ मेला तब आयोजित होता है जब सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति एक विशिष्ट स्थिति में होते हैं लेकिन जब बृहस्पति मकर राशि में और सूर्य व चंद्रमा अन्य शुभ स्थानों पर होते हैं, तब महाकुंभ का समय बनता है और यह संयोग हर 144 वर्षों में एक बार आता है।
इस संयोग को विशेष रूप से शुभ और दिव्य माना जाता है। हर 144 साल में एक दुर्लभ खगोलीय घटना होती है, जो कुंभ मेले को विशिष्ट बनाकर महाकुम्भ बना देती है।
हिंदू ज्योतिषीय गणनाओं में 12 और 144 वर्षों के चक्र का महत्व बताया गया है।
12 साल के चक्र को एक सामान्य कुंभ मेला कहा जाता है और 12 कुंभ मेलों के बाद (12x12=144 साल) "महाकाल कुंभ" या "विशेष महाकुंभ" आता है।
प्रयागराज के बाद अगला कुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर लगेगा।
जो कि 2027 में आयोजित किया जाएगा।
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें