UGC NET के बाद पीएचडी करने पर शोधार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत

यूजीसी नेट क्वालीफाई करने के बाद कुछ छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर की तैयारी करते हैं वहीं कुछ छात्रों का सपना होता है पीएचडी करना।

नेट के बाद पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है हाल ही में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने पीएचडी उत्कृष्टता अवॉर्ड पोर्टल लॉन्च किया है। 

अब अच्छी थीसिस व शोध कार्य करने वाले रिसर्चर्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसके अंतर्गत पीएचडी एक्सीलेंस साइटेशन पोर्टल (PhD Excellence Citation Portal) पर विश्वविद्यालय हर साल अधिकतम पांच थीसिस को नामांकित कर सकते हैं। 

पांच विषयों साइंसेज (एग्रीकल्चर साइसेंज, मेडिकल साइंसेज समेत), इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, सोशल साइंसेज (एजुकेशन एंड ह्यूमैनिटीज भी), इंडियन लैंग्वेज और कॉमर्स एंड मैनेजमेंट प्रत्येक में एक एक नामांकन होगा।

यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने पोर्टल लॉन्च के मौके पर कहा, 'आज से विश्वविद्यालय यूजीसी पोर्टल पर अपने सर्वश्रेष्ठ पीएचडी शोध को नामांकित कर सकते हैं। 

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से अपने शोधकर्ताओं के पीएचडी शोध की पहले से स्क्रीनिंग करने और पोर्टल के माध्यम से उपरोक्त विषयों के उम्मीदवारों को नामांकित करने को कहा है। 

जगदीश कुमार ने कहा, 'हमने पहले ही सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर उनसे अपने विश्वविद्यालय में सर्वश्रेष्ठ शोध की पहचान करने और उन्हें यूजीसी पोर्टल पर नामांकित करने का अनुरोध किया है।'

योजना की अहम बातें - 

अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अच्छा शोध कार्य करने वाले पीएचडी शोधार्थियों को सम्मानित करेगा। 

यह पहल विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट डॉक्टरल शोध कार्यों को पहचान दिलाने को लेकर है। 

यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जो नए ज्ञान के सृजन और खोज को भारत के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानती है।

यूजीसी ने फैसला किया है कि हर साल देश के तमाम विश्वविद्यालयों की टॉप 10 पीएचडी थीसिस को चुना जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। 

यह पहल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 को ध्यान में रखकर की गई है जिसमें रिसर्च और नए ज्ञान के सृजन पर जोर दिया गया है।

कौन से विश्वविद्यालय के शोधार्थी होंगे इसके योग्य-

देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय व डीम्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थी इसके पात्र होंगे। 

यह भी नियम है कि केवल वे विश्वविद्यालय ही इसमें भाग ले सकते हैं, जो राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से मान्यता प्राप्त हैं और यूजीसी अधिनियम की धारा 2(f) के तहत सूचीबद्ध हैं।

इन 5 स्ट्रीम से चुनी जाएंगी बेस्ट 10 थीसिस - 

साइंसेज (एग्रीकल्चर साइसेंज, मेडिकल साइंसेज समेत)
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी, सोशल साइंसेज (एजुकेशन एंड ह्यूमैनिटीज भी), इंडियन लैंग्वेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्ट्रीम शामिल है।

यूनिवर्सिटी पांच स्ट्रीम से हर वर्ष 1-1 पीएचडी थीसिस यानी कुल पांच पीएचडी थीसिस की सिफारिश कर सकती हैं। 

हर साल बीते वर्ष में यूनिवर्सिटी द्वारा 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच दीक्षांत समारोह में जो पीएचडी डिग्री वितरित की गई होंगी, उनमें से वह चयन कर सकती है।

अंतिम चयन यूजीसी स्तर पर एक चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

कैसे होगा चयन-

देश भर के विश्वविद्यालयों से टॉप 10 थीसिस का चुनाव बेहद चुनौतिपूर्ण होगा। 

ऐसे में चयन प्रक्रिया दो चरणों में बांटी गई है। 

पहले चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर बनी स्क्रीनिंग समिति शोधार्थियों के कार्यों की समीक्षा करेगी।

कैंडिडेट्स को शार्टलिस्ट कर वह अपनी सिफारिश यूजीसी को भेजेगी। 

इसके बाद यूजीसी की चयन समिति विश्वविद्यालयों की लिस्ट देखेगी और विश्लेषण कर अंतिम चयन करेगी।

साइटेशन के लिए चयन समिति 1 अगस्त तक पीएचडी विजेताओं की सिफारिश करेगी। 

यूजीसी हर साल 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन 10 शोधार्थियों को पीएचडी एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित करेगी।

G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

टेलीग्राम 👉 https://t.me/GSFactory11


पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।