हाल ही में UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर.
हाल ही में UGC नेट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोलने जा रहा है। जिससे हाल में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी अब इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। HPSC नें आवेदन करने के लिए 1 मार्च से 15 मार्च 2025 (शाम 5 बजे) तक पोर्टल रीओपन करने का फैसला किया है। योग्य उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 1273 पद जनरल कैटेगरी, 429 पद SC, 361 पद BCA, 137 पद BCB और 224 पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। अगर बात की जाय योग्यता की तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवा...