BPSC TRE- 4 शिक्षक भर्ती के लिए हो जायें तैयार।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पटना के गांधी मैदान में 9 मार्च को BPSC TRE- 3 में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
इस नियुक्ति के बाद TRE- 4 में 80 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा।
इन पदों में TRE- 3 में खाली रह गए 21397 पदों को भी शामिल किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रिक्त पदों का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया है जिसके बाद TRE- 4 की वैकेंसी निकाली जाएगी।
संभावना जताई जा रही हैं कि BPSC मार्च के अंतिम सप्ताह तक TRE- 4 का विज्ञापन जारी कर सकता है।
क्योंकि बिहार में नीतीश सरकार का कार्यकाल इस वर्ष यानी 22 नवंबर 2025 के बाद समाप्त हो जायेगा।
ऐसे में जाहिर है कि इससे पहले चुनाव होंगे।
माना जा रहा है कि सितंबर में आचार संहिता लग जाएगी और अक्टूबर में चुनाव सम्पन्न करा लिया जायेगा।
बिहार सरकार चुनाव से पहले शिक्षक भर्ती TRE- 4 की तैयारी में जुट गई है।
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों का ब्योरा इक्क्ठा करना शुरू कर दिया है।
पूर्व की भांति TRE- 4 शिक्षक भर्ती भी 5 महीने के अंदर सम्पन्न कराने का बिहार सरकार का लक्ष्य है।
क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद इस भर्ती पर रोक लग सकती है ऐसे में सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि इस भर्ती को चुनाव से पहले सम्पन्न कराकर नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया जाय।
अगर मार्च में विज्ञापन जारी होता है तो विज्ञापन जारी होने के तीन महीने बाद जून या जुलाई में परीक्षा कराई जा सकती है।
और परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद अगस्त तक रिजल्ट जारी कर नियुक्ति की जा सकती है।
G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या दिए गए QR कोड को स्कैन करें -
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇
टेलीग्राम चैनल QR कोड
👇👇👇👇
असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇
असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप QR कोड
👇👇👇👇
TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇
TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप QR कोड
👇👇👇👇
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें