हाल ही में UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर.


हाल ही में UGC नेट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोलने जा रहा है।

जिससे हाल में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी अब इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

HPSC नें आवेदन करने के लिए 1 मार्च से 15 मार्च 2025 (शाम 5 बजे) तक पोर्टल रीओपन करने का फैसला किया है।

योग्य उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2424 पदों को भरा जाएगा।

जिसमें 1273 पद जनरल कैटेगरी, 429 पद SC, 361 पद BCA, 137 पद BCB और 224 पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

अगर बात की जाय योग्यता की तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवार ने मैट्रिक लेवल पर हिंदी/ संस्कृत विषय का अध्ययन किया होना चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवार के पास यूजीसी नेट, स्लेट या सेट परीक्षा में से किसी एक परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ प्रमाणपत्र भी होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क :-
जनरल कैटेगरी और हरियाणा राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों (पुरुष) के लिए आवेदन शुल्क:- 1000 रुपये

हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी और सभी महिला वर्ग के लिए आवेदन शुल्क:- 250 रुपये 

PH (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
 
आयु सीमा:-
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट है।

विषयवार रिक्त पदों की संख्या निम्नवत है:-
भूगोल - 316
हिन्दी - 139
इतिहास - 123
गृह विज्ञान - 28
अर्थशास्त्र - 43
अंग्रेजी - 613
पर्यावरण विज्ञान - 07
फाइन आर्ट्स - 07
मास कम्यूनिकेशन - 08
म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल) - 08
म्यूजिक वोकल - 06
फिजिकल एजुकेशन - 126
फिजिक्स - 96
राजनीति विज्ञान - 81
मनोविज्ञान - 85
पंजाबी - 24
संस्कृत - 12
जियोलॉजी - 91
गणित - 163
टूरिज्म - 01
दर्शनशास्त्र - 03
बॉटनी - 98
केमिस्ट्री - 123
कॉमर्स - 153
कंप्यूटर साइंस - 47
रक्षा अध्ययन - 23

परीक्षा का प्रारूप :-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन प्रकार के परीक्षाओं से गुजरना होगा।

(1) स्क्रीनिंग टेस्ट:-
यह एक प्री परीक्षा है जिसमें UGC नेट लेवल के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।

इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी 100 प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।

प्रश्नों के पांच ऑप्शन (A), (B), (C), (D), (E) होंगे।

इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होगा।

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी जिसमें उत्तर गलत होने पर 1/4 यानी (0.25) अंक काट लिए जायेंगे।

इस परीक्षा में 10% यानी 10 प्रश्न बिना मार्क किये ही छोड़ने पर उम्मीदवार स्वतः ही डिसक्वालीफाई हो जायेंगे।

न्यूनतम 25% अंक लाने पर अगली परीक्षा यानी सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में बैठने का मौका मिलेगा।

(2) सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट:-
यह एक मेंस परीक्षा है जो पेन, पेपर के द्वारा लिखित रूप में होगी।

यह परीक्षा कुल 150 अंको की होगी जिसके अंक मेरिट में जोड़े जायेंगे।

इस परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय निर्धारित होगा।

इस परीक्षा में न्यूनतम 35% अंक लाने पर पर अगली परीक्षा यानी साक्षात्कार (इंटरव्यू) में बैठने का मौका मिलेगा।

(3) साक्षात्कार (इंटरव्यू):-
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल किया जायेगा।

इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 12.5% अंक लाना अनिवार्य होगा।

सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू दोनों के अंको को जोड़कर फाइनल मेरिट तैयार की जायेगी।

उसके बाद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायेगी।

G.S. फैक्ट्री एलनगंज प्रयागराज द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, TGT, सामाजिक विज्ञान व PGT भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों में टेस्ट सीरीज शुरू की गई है।


अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या दिए गए QR कोड को स्कैन करें -

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇

टेलीग्राम चैनल QR कोड 
👇👇👇👇

असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇

असिस्टेंट प्रोफेसर वाट्सएप ग्रुप QR कोड 
👇👇👇👇

TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप लिंक
👇👇👇👇

TGT, PGT वाट्सएप ग्रुप QR कोड 
👇👇👇👇







पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇

PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं। 

अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇 


नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Facebook Link
👇👇👇
Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

वायुदाब पेटियों के बारे में सबसे सरल व सबसे महत्वपूर्ण जानकारी।