जानिये TGT, PGT के निरस्त विज्ञापन के बाद आगे की रणनीति क्या होगी?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 18 नवंबर 2020 को टीजीटी व पीजीटी भर्ती का विज्ञापन किया निरस्त कर दिया।
29 अक्टूबर 2020 को यह विज्ञापन जारी किया गया था जिसमे चयन बोर्ड के द्वारा कुछ त्रुटियां हुई थीं।
संजय सिंह व अन्य की याचिका पर 26 अगस्त को पारित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर निरस्त कर दिया गया।
एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक और फ्रेश अभ्यर्थियों को भिन्न भिन्न अंक देने की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था में सुधार करने का हवाला दिया गया।
तथा जीव विज्ञान विषय को विज्ञापन शामिल करने की भी बात कही गई है जो 29 अक्टूबर के जारी विज्ञापन में शामिल नही था।
जीव विज्ञान के अनेक अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद चयन बोर्ड द्वारा जीव विज्ञान को भी शामिल की बात कही गई थी जो अब नए संसोधित विज्ञापन में शामिल होगा।
इस लिये TGT, PGT की विज्ञापन निरस्त होने से कोई भी अभ्यर्थी परेशान न हों।
चयन बोर्ड ने जल्द ही नया विज्ञापन जारी करने की भी कही बात:-
चयन बोर्ड ने जल्द ही नया संसोधित विज्ञापन जारी करने को कहा हैं जो नवम्बर लास्ट तक आने की संभावना है।
सॉफ्टवेयर अपडेट होने में कुछ समय लगने के कारण चयन बोर्ड के द्वारा अभी समय का उल्लेख नही किया गया है।
अब तक ऑन लाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा नहीं करना होगा ऑनलाइन:-
अब तक जिन्होंने आवेदन कर दिया है उनको घबराने की आवश्यकता नही है बोर्ड ने उनके लिये व्यवस्था कर रखी है उनको दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।
तथा जिनका आवेदन नही हुआ है वे लोग चयन बोर्ड के द्वारा निर्धारित आने वाली तिथि में अपना आवेदन कर सकते हैं।
याद रहे जिन लोगों ने पहले ऑनलाइन आवेदन कर दिया है वे लोग दुबारा आवेदन न करें अन्यथा आपका एक आवेदन निरस्त हो जाएगा।
कुछ लोग जिन्होंने पहले आवेदन करते समय कुछ गलतियां कर दी है वे लोग सोच रहे है कि नया आवेदन करने से उसमे सुधार हो जाएगा तो इस भ्रम में न आएं।
खुशखबरी:-
उन अभ्यर्थियों के लिये खुशखबरी है जिन लोगो ने इस साल बीएड अंतिम वर्ष का पेपर दिया है और वे रिजल्ट का वेट कर रहे हैं जबतक नया संसोधित डेट आएगा तब तक सभी के रिजल्ट आ जाएंगे।
सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल्द बनवा ले :-
जबतक संसोधित आवेदन का डेट नही आया है तब तक अपना मूल महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र EWS प्रमाणपत्र आदि बनवा लें।
ताकि आपको किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े।
भर्ती के सम्बंध में अनेक लोग भ्रामक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं इस लिये ध्यान रहे किसी के झांसे में न आएं।
किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये आप चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें।
चयन बोर्ड की गूगल हैंगआउट ऐप से हुई वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया और उसके बाद चयन बोर्ड द्वारा इसकी पुष्टि की गई।
यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने 18 तारीख को विज्ञप्ति जारी करके इसकी जानकारी दी थी।
[18/11, 17:30] को तीन लाख पंजीकरण हुए थे तथा एक लाख 10 हजार आवेदन किये जा सके थे।
सत्य, सरल, एवं सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट को निरन्तर देखते रहें।
हम प्रतिदिन नए तथ्य अपडेट करते रहते हैं।
अपने सम्बन्धियों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे सबका लाभ हो
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S. प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें