राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती के बारे में प्रमाणिक जानकारी के लिये इसे ध्यान से पढ़ें।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों के प्रवक्ता के लिये 1473 पदों के लिये विज्ञप्ति जारी कर दी है।
यह सुनहरा अवसर है जब प्रदेश में प्रवक्ता के लिये दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन एक साथ किया जाएगा
जिसमे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा टीजीटी, पीजीटी तथा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता शामिल हैं।
अगर देखा जाय तो आने वाले नए साल 2021 में प्रदेश में टीचर भर्ती का पिटारा खुलने वाला है जिसमे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड , उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, बेसिक शिक्षा में अध्यापकों के खाली सीटों को भरा जाएगा।
अब मुख्य बिंदु पर आते हैं :-
राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता के लिये कब से कब तक आवेदन किया जाएगा इस बारे में जानते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि :- 22/12/2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :- 18/01/2021
ऑनलाइन फार्म सबमिट करने की अंतिम तिथि :- 22/01/2021
आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी :-
सामान्य वर्ग/EWS/ओबीसी :- परीक्षा शुल्क 100 रुपये + 25 रुपये ऑनलाइन चार्ज = 125 रुपये
SC/ST :- परीक्षा शुल्क 40 रुपये + ऑनलाइन चार्ज 25 रुपये = 65 रुपये
दिव्यांग :- परीक्षा शुल्क 0 + ऑनलाइन चार्ज 25 रुपये = 25 रुपये
अब जानते हैं किस विषय मे कितने सीट है ?
विषयवार सीटों की जानकारी नीचे दिया गया है जिसमे पुरुष वर्ग और महिला वर्ग दोनों शामिल है :-
शैक्षिक योग्यता:-
इस विज्ञप्ति में शैक्षिक योग्यता को लेकर सभी लोगों में मतभेद है बहुत से लोगों को यह डाउट है कि क्या इसमे बीएड होना जरूरी है?
इस लिये आयोग की प्रमाणिक जानकारी नीचे दिया गया है।
जिसमे केवल स्नातकोत्तर योग्यता की बात की गई है इसमे बीएड का जिक्र कहीं नही है।
इस लिये स्नातकोत्तर के साथ बीएड की आवश्यकता नही है।
परीक्षा का आधार:-
इसमे किस प्रकार के पेपर होंगे क्या इसमे साक्षात्कार होगा या नही ऐसा भी प्रश्न लोगों के दिमाग मे उठ रहे हैं।
इस लिये आपको बता दें कि यह भर्ती माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पीजीटी परीक्षा से काफी अलग है।
इसके परीक्षा के प्रारूप से लेकर सिलेबस तक सब अलग है।
आइये जानते हैं इसके परीक्षा का प्रारूप :-
इसमे दो प्रकार की परीक्षाओं से गुजरना होगा जिसमें पहला प्रारम्भिक परीक्षा जो कि बहुविकल्पीय प्रकार का होगा जिसमें 120 प्रश्न (वैकल्पिक विषय के 80 प्रश्न तथा सामान्य अध्ययन 40 प्रश्न) होंगे जो 300 अंकों वाला होगा जिसके लिये 2 घण्टे की समय अवधि निर्धारित की गई है।
और दूसरा मुख्य परीक्षा होगा जो लिखित होगा।
नीचे दिए गए फोटो में परीक्षा का प्रारूप दिया गया है जो आयोग के वेबसाइट से लिया गया है।
पाठ्यक्रम :-
प्रारम्भिक परीक्षा के लिये पाठ्यक्रम (सिलेबस) ऊपर के फोटो में स्पष्ट रूप में लिखा हुआ है।
चूंकि यह वेबसाइट भूगोल विषय के लिये समर्पित है इस लिये मुख्य परीक्षा के लिये भूगोल विषय का पाठ्यक्रम नीचे फोटो में दिया जा रहा है।
अन्य किसी विषय के अभ्यर्थियों के लिये सिलेबस अगर चाहिये हो तो हमे 9628625577 पर वाट्सएप करके प्राप्त कर सकते हैं।
भूगोल विषय का पाठ्यक्रम :-
भूगोल से सम्बंधित जानकारी के लिये व प्रतिदिन भूगोल के नए तथ्य पाने के लिये सर्च करें हमारी वेबसाइट www.bhugolvetta.blogspot.com
वेबसाइट सर्च करने में किसी प्रकार की समस्या आने पर हमें 9628625577 पर मैसेज करें।
पाएं भूगोल के महत्वपूर्ण तथ्य नीचे दिये गए नम्बर पर सम्पर्क करें या घर बैठे ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट से मंगाएं।
सत्य, सरल, एवं सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट को निरन्तर देखते रहें।
हम प्रतिदिन नए तथ्य अपडेट करते रहते हैं।
अपने सम्बन्धियों को भी इस वेबसाइट के बारे में बताएं जिससे सबका लाभ हो
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
अमित कुमार शुक्ल
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
Thanks
जवाब देंहटाएं