Speed Test Environmental Geography {पर्यावरणीय भूगोल}


आजकल प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्यावरण से पूछे जाने वाले प्रश्नों का Trend बढ़ता जा रहा है।हाल ही में सम्पन्न हुई UPPSC 2022 की परीक्षा में अच्छे खासे प्रश्न पूछे गए।


विगत कुछ परीक्षाओं की बात करें तो ऐसे प्रश्न पूछे गए है जो बिल्कुल आसान थे लेकिन चारो Option देखने मे Confusion की स्थिति बन जाती है और आप सही उत्तर नही कर पाते हैं यही कारण है कि 2 या 4 अंकों की कमी के वजह से आपका Selection नही हो पाता।

जबकि ऐसा नही है कि आपने कभी पढा नही था।

पढ़े जरूर लेकिन उस पर मंथन नही किया उसे समझा नही जिस कारण ऐसा हुआ।

कुछ लोग क्या करते है कि Question को एक बार पढ़ते ही उसका तुरन्त उसका Answer कर देते हैं ऐसे में उनका प्रश्न गलत हो जाता है।

कई बार हम Questions को पढ़ कर Answer देते समय "सही है" या "सही नही है" में गलती कर बैठते हैं और एक पढ़ा हुआ आसान सा Quastion गलत हो जाता है।

बहुत से छात्र Quastion में पूछे गए आरोही क्रम (Ascending Order) और अवरोही क्रम (Descending Order) में गलती कर बैठते हैं।

इस लिये हमें इन सभी खास मुद्दों को ध्यान में रखना चाहिए।

जो लोग 2 या 4 अंकों से Selection से बाहर हो जाते हैं उनका सबसे बड़ा कारण यही है।

इस लिये आपको हमेशा पेपर Solve करते रहना चाहिए जिससे परीक्षाओं में आने वाले Quastions के बारे में idea मिल सके।

पर्यावरण भूगोल (Environmental Geography) एक ऐसा विषय है जिससे हमेशा Quastoins बनते रहते हैं।

इसी को ध्यान में रख कर हमने 10 बहुविकल्पीय प्रश्नों को उत्तर और व्याख्या सहित तैयार किया है जो इस प्रकार हैं:-

Q1:- कार्बन शुल्क लागू करने वाला प्रथम देश कौन सा है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) आइसलैंड
(c) यू एस ए
(d) न्यूजीलैंड

Ans : (d) 
कार्बन शुल्क सबसे पहले न्यूजीलैण्ड ने लागू किया था। कार्बन शुल्क एक ऐसा कर है जो अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से बदले बिना राजस्व में वृद्धि करता है जबकि साथ ही जलवायु परिवर्तन नीति के उद्देश्यों को बढ़ावा देता है। कार्बन टैक्स का उद्देश्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के हानिकारक और प्रतिकूल स्तरों को कम करना है, जिससे जलवायु परिवर्तन में कमी हो और पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव कम पड़े।

Q2:- निम्नलिखित में से किस राज्य में 'दम्पा टाइगर रिजर्व' स्थित है?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) मिज़ोरम
(d) उड़ीसा

Ans : (c)
'दम्पा टाइगर रिजर्व' भारत के मिजोरम राज्य में स्थित है। इसे 1994 में टाइगर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया था।
दम्पा टाइगर रिजर्व 550 किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है।


Q3:- वायु प्रदूषण सूचक के रूप में निम्नलिखित में से कौन काम आता है?
(a) शैवाल
(c) विषाणु
(b) फफूंद
(d) लाइकेन

Ans : (d) 
वायु प्रदूषक सूचक वे होते है जो प्रदूषण की उपस्थिति में अपनी नैसर्गिकता खो देते है। लाइकेन इसी प्रकार का वायु प्रदूषक सूचक है जो अम्लीय वर्षा के कारण नष्ट होने लगता है।

Q4:- 'ग्रीन मफ्लर' सम्बन्धित है?
(a) मृदा प्रदूषण से
(b) वायु प्रदूषण से
(c) ध्वनि प्रदूषण से
(d) जल प्रदूषण से

Ans : (c) 
ग्रीन मफ्लर अधिक आबादी वाले या ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्र जैसे सड़कों के किनारे, औद्योगिक क्षेत्रों और राजमार्गों के आस पास के रिहायशी इलाकों में 4-6 पंक्तियों में वृक्षारोपण कर ध्वनि प्रदूषण को कम करने की एक तकनीक है ताकि घने पेड़ ध्वनि प्रदूषण को कम कर सके क्योंकि पेड़ ध्वनि को अवशोषित करते हैं। और इसे नागरिकों तक पहुँचने से रोकते हैं। ध्वनि प्रदूषण को नियन्त्रित करने वाले ये हरे पौधे 'ग्रीन मफ्लर' कहलाते हैं।

Q5:- जब ध्रुव से भूमध्यरेखा की ओर बढ़ते है, तब जैव विविधता-
(a) बढ़ती है
(c) स्थिर रहती है
(b) घटती है
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) 
जैव-विविधता (Bio-diversity) किसी प्राकृतिक प्रदेश में पायी जाने वाली जंगली तथा पालतू जीव-जन्तुओं एवं पादपों की प्रजातियों की बहुलता को जैव-विविधता (Bio-diversity) कहते हैं। ध्रुवों से भूमध्य रेखा की तरफ बढ़ने से जलवायु में अंतर, होने के कारण जैव-विविधता बढ़ती है।

Q6:- पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरणों में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रखरखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है-
(a) क्रोड संरक्षण
(c) अपस्थाने संरक्षण
(b) स्वस्थाने संरक्षण
(d) परिधीय संरक्षण

Ans : (b) 
पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उसके प्राकृतिक वातावरणों में प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रख-रखाव एवं प्रति प्राप्तियों के लिए स्वस्थाने संरक्षण पद प्रयुक्त किया जाता है। इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभ्यारण्य एवं जैव मण्डल आरक्षित क्षेत्र आते हैं जिनमें वनस्पतियों एवं जन्तुओं को प्राकृतिक संरक्षण प्रदान किया जाता है।


Q7:- संकटग्रस्त जन्तु दैत्याकार पान्डा पाया जाता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) भारत में
(c) चीन में
(d) ब्राज़ील में

Ans : (c) 
संकटग्रस्त जन्तु दैत्याकार पान्डा चीन में पाया जाता है। पांडा को चीनी भाषा में 'झुयांगमाओ' या विशालकाय बिल्ली-भालू कहते हैं। ये चीन के बांस के जंगलों और तिब्बत के हिमालय पर्वत के ढ़लानों के पेड़ों पर रहते हैं। आज पांडा विश्व वन्यजीव कोष
(वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फेडरेशन- WWF) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संरक्षित प्रजातियों में से एक है।

Q8:- ह्यूमस निर्माण में कौन सहायक है?
(a) उत्पादक
(b) अपघटक
(c) उपभोक्ता
(d) ये सभी

Ans (b)
कृषि के सन्दर्भ में मिट्टी के सबसे ऊपरी परत को ह्यूमस कहते हैं, जिसमें जैविक पदार्थों की भरपूर मात्रा होती हैं। अपघटक ह्यूमस के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। ये अत्यन्त महत्त्वपूर्ण जीविय घटक होते है जो उत्पादक तथा उपभोक्ताओ की
मृत्यु के पश्चात उनके शरीर का अपघटन करते है तथा इनसे निर्मित साधारण पदार्थों द्वारा अपना भोजन तथा ऊर्जा प्राप्त करते है।

Q9:- ई वी एस एकीकरण है?
(a) पारिस्थितिकी, विषाणुविज्ञान और विज्ञान का
(b) विज्ञान और सामाजिक अध्ययन का
(c) विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा का
(d) पर्यावरण विज्ञान और सामाजिक अध्ययन का

Ans : (c) 
ई.वी.एस (EVS-Environmental Studies) एकीकरण अन्तर्गत विज्ञान सामाजिक अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा को शामिल किया गया है।

Q10:- पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निम्न में से कौन सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है?
(a) ग्रीन ओलंपियाड
(b) वन महोत्सव
(c) पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनी
(d) पर्यावरण दिवस समारोह

Ans: (a) 
पर्यावरण जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इसका आयोजन TERI (The energy and resources Institute) द्वारा किया जाता है।

नेट/जेआरएफ,असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शानदार सफ़लता पाने के लिये भारत के सबसे बेस्ट संस्थान अजीमुथ इंस्टिट्यूट ऑफ जियोग्राफी बजाज नगर जयपुर की बुकें व नोट्स पढ़ें

अब आप घर बैठे अजीमुथ संस्थान की बुकें व नोट्स मंगा सकते हैं।

सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिये प्रयागराज में सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट मणि सर क्लासेज बंद रोड एलनगंज प्रयागराज।
टीजीटी, पीजीटी की कक्षाएं भी प्रारंभ
अनुभवी अध्यापकों द्वारा शिक्षण
प्रत्येक रविवार साप्ताहिक टेस्ट
मैपिंग कार्य
उत्तर लेखन
व्यक्तिगत परामर्श

पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇



नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट 
को देखते रहें।

दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇

Instagram Link
👇👇👇👇👇

Amitshukla.geography

Twitter Link
👇👇👇👇👇


LinkedIn Link
👇👇👇👇👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।