क्या होता है चुम्बकीय भूमध्य रेखा (Magnetic Equator)
यह रेखा पृथ्वी को दो गोलार्द्धों में विभाजित करती है जिसका प्लेन पृथ्वी के चुम्बकीय अक्ष को 90° पर दो बराबर भागों में विभाजित करता है।
यह पृथ्वी की भौगोलिक भूमध्यरेखा को दो बिन्दुओं पर काटती है। पृथ्वी की चुम्बकीय भूमध्यरेखा का वैज्ञानिक महत्व है।
यहीं से भूस्थैतिक कक्षा वाले भू-उपग्रह (Geo-stationary orbit) छोड़े जाते हैं। कारण, इस पर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण कम लगता है।
भारत का थुम्बा, श्रीहरिकोटा तथा चाँदीपुर इसी के पास स्थित हैं।
इस वेबसाइट पर भूगोल के तथ्यों के साथ- साथ अब राज्य व केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरियों के भर्ती के विज्ञापन व तैयारी की रणनीति आदि के विषय मे भी जानकारियां आपको मिलती रहेगी।
आप सभी इस वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट किये जाने वाले तथ्यों को नोट करते चलें और साथ साथ नोट्स बनाते चलें जिससे आपके पास नोट्स में तथ्य एकत्रित हो जाएगा जो आगे की परीक्षाओं में काम आएगा।
हमेशा नए तथ्य इस वेबसाइट पर आपको मिलते रहेंगे हमेशा इस वेबसाइट को देखते रहें।
और अपने मित्रों ,सम्बन्धियों को भी इसके बारे में बताएं ताकि सब लोग लाभान्वित हो सकें।
या कोरियर से मंगाने के लिये 9369470010 पर संपर्क करें।
या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अजीमुथ संस्थान की बुक डॉक द्वारा प्राप्त करने के लिये 9460337372 पर सम्पर्क करें या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करें।
अपिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें