जानिए BharOS क्या है, इसके क्या लाभ है
Bharos क्या है? ‘आत्मनिर्भर भारत' की मिसाल Bharos जिसे 'भरोस' भी कहा जाता है, एक स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 'आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत तैयार किया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को IIT मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस ने बनाया है। अभी तक एप्पल के अलावा बाकी लगभग सभी स्मार्टफोन मे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है। Bharos ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में 100 करोड़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लाभान्वित करेगा। यह स्मार्टफोन में विदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। अभी तक हम केवल एंड्रॉयड या ios को ही मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में जानते थे। आज मेक इन इंडिया के तहत भारत ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। Bharos है अधिक सुरक्षित डेवलपर्स ने कहा है कि Bharos सुविधाओं और सुरक्षा के मामले में Android और iOS दोनों से बेहतर है। Android तरह, BharOS भी "नेटिव ओवर द एयर" (NOTA) अपडेट प्रदान करता है, जिसका अर्थ है कि सॉफ्टवेयर अपडेट स्वचालित रूप से