Speed Test Geography (22)
Geography speed test (22)
हमने एक Free Program तैयार किया है जिसमे आपको इस वेबसाइट पर हमेशा 5 MCQs उत्तर व व्याख्या सहित मिलेंगे।
अगर आप चाहते है कि आपको भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates मिलते रहें तो आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करके सीधे जुड़ सकते है।
फ़ेसबुक के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
वाट्सएप के लिए लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
टेलीग्राम के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
आइए देखते है आज के प्रश्न
(1). अंतर्राष्ट्रीय तारीख-रेखा कौन-सी है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) 90° पूर्वी देशांतर
(c) 0° देशांतर
(d) 180° देशांतर
उत्तर:- (d)
व्याख्या:- अंतर्राष्ट्रीय तारीख (तिथि) रेखा 180° देशान्तर को माना जाता है, जो कि प्रशांत महासागर के पास स्थित है। इस रेखा को किसी देश से गुजरते नहीं खींचा गया है क्योंकि इसी रेखा पर समय को 24 घंटे में समायोजित किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व व पश्चिम में एक दिन का अंतर पाया जाता है। अतः इसे पार करते समय एक दिन बढ़ाया या घटाया जाता है। जब कोई जलयान पश्चिम दिशा में यात्रा करता है तो एक दिन जोड़ दिया जाता है एवं जब पूर्व दिशा में यात्रा करता है तो एक दिन घटा दिया जाता है।
(2). 'शांत घाटी' किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) असम
(c) केरल
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर:- (c)
व्याख्या:- शांत घाटी (Silent valley), केरल राज्य के पलक्कड़ जिले में नीलगिरि पहाड़ी पर स्थित है। ब्रिटिश वनस्पतिशास्त्री 'रॉबर्ट वाइट' ने इसका नाम "सैरंध्री" रखा था लेकिन सैरंध्री बोल पाना उसके लिए मुश्किल होता था इसलिए उसने इसका नाम "Silent Valley" रखा।
इस घाटी को नेशनल पार्क के तौर पर भी जाना जाता है। जैवविविधता की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।
(3). सुनामी का मुख्य कारण क्या है?
(a) ज्वालामुखी
(b) चक्रवात
(c) समुद्री सतह पर भूंकप
(d) चंद्रमा का आकर्षण
उत्तर:- (c)
व्याख्या:- सुनामी महासागरीय नितल पर भूकम्प,भू-स्खलन अथवा ज्वालामुखी उद्गार से उत्पन्न होती है परंतु अधिकांश सुनामी भूकंपों से ही उत्पन्न होती है सुनामी महासागरीय तंरगों की श्रृंखला होती है जो महासागरीय नितल के निकट अथवा उसके नीचे भूगर्भिक हलचल के कारण उत्पन्न होती है। और ये तटीय भागों में बड़े पैमाने पर विनाश करती हैं।
(4). भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
(a) दिल्ली
(c) चेन्नई
(b) बैंगलुरु
(d) लखनऊ
उत्तर:- (d)
व्याख्या:- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है। जिसकी 9 प्रयोगशालाएँ हैं, जो कि वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अंतर्गत कार्य करती है। केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान की स्थापना स्वतंत्रता के पश्चात 1951 में पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा की गई थी।
(5). प्रमुख दक्षिण-पश्चिम एशियाई तेल क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(a) फारस की खाड़ी के तटीय क्षेत्र
(b) यूफ्रेटिस-टाइग्रिस बेसिन
(c) अरब मरुस्थल
(d) रुब-अल-खाली मरुस्थल
उत्तर:- (a)
व्याख्या:- फारस की खाड़ी तटीय क्षेत्र में तेल के भंडार प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
फारस की खाड़ी ईरान (फारस) और अरब प्रायद्वीप के बीच पश्चिम एशिया में स्थित है। यह हिंद महासागर का विस्तार है।
पिछले सभी टेस्ट सीरीज़ के प्रश्नोत्तर एवं उनकी व्याख्या सहित उत्तर के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
👇👇👇👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें