बड़ा बदलाव : UPPCS Mains से हटाए गए ऑप्शनल के विषय अब शामिल होंगे ये विषय।
पीसीएस मेंस से ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की अनिवार्यता समाप्त।
सरकार ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा
(पीसीएस) की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की
अनिवार्यता समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
वैकल्पिक विषय की जगह अब उत्तर प्रदेश पर आधारित सामान्य अध्ययन के दो पेपर जुड़ेंगे।
सामान्य अध्ययन के 6 पेपर, अनिवार्य हिंदी और निबंध मिलाकर कुल 8 पेपर के आधार पर साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
यह नियम प्रस्तावित परीक्षा योजना 2023 से लागू हो जाएगा।
माना जा रहा है कि इससे स्केलिंग संबंधित विवाद समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता थी। इससे विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे। फिर स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता था।
संभावित UPPCS मेंस परीक्षा 2023 का प्रारूप:-
अगर आप चाहते है कि आपको आयोग व चयनबोर्ड की भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates मिलते रहें तो आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग करके सीधे जुड़ सकते है।
फ़ेसबुक के लिये लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
वाट्सएप के लिए लिंक
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
टेलीग्राम के लिये लिंक
अपने मित्रों व अन्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3601981125143197"
crossorigin="anonymous"></script>
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
अमित कुमार शुक्ल
Amit Kumar Shukla
Blogger/C.S./G.A.S./Geography
P.N.06/19,B.N.B+4
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें