UPPCS 2023 pre Exam Ans Key


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित UPPCS pre Exam 2023 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर व्याख्या सहित नीचे दिया जा रहा है जिससे अभ्यर्थी अपना मूल्यांकन कर सकें तथा तथ्यों को अच्छे से समझ सकें इस Ans Key को तैयार करने में पूर्णतः सावधानी बरती गई है फिर भी अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं।

आइए प्रश्नों को देखते हैं-

Q1:- उत्तर प्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 12.8% वन है।
(2) जौनपुर, गाज़ीपुर और बलिया जिलों में कोई वन भूमि नहीं है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -

कूट-
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) दोनों 1 एवं 2

उत्तर:–(a)
व्याख्या:- वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल अभिलिखित वन क्षेत्र 16582 वर्ग किलोमीटर है ये वन क्षेत्र राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 6.88% है न कि 12.8% अतः कथन (1) गलत है। जबकि विकल्प 2 सही है।


Q2:- गैर- पारंपरिक ऊर्जा स्रोत वे स्रोत हैं, जो कि-
(a) विद्युतजनित हैं
(b) नवीकरणीय हैं
(c) गैर-नवीकरणीय हैं
(d) उष्माजनित हैं

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- गैर-पारंपरिक ऊर्जा नवीकरणीय और प्रदूषण से मुक्त हैं। ये नवीकरणीय हैं क्योंकि प्रकृति में प्रचुर मात्रा में मौजूद हैं और कम समय में नियमित रूप से उत्पन्न हो रहे हैं।
उदाहरण- जलविद्युत, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा आदि

Q3:- नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A)और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-
अभिकथन (A) - देश के पर्यावरण को बनाये रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है।
कारण (R) - जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कारण पर्यावरण संतुलन बना रहता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट-
(a) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता।

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- प्रश्न को ध्यान से देखें उत्तर उसी में छिपा है।


Q4:-भारत में जनगणना का कार्य सर्वप्रथम कब किया गया था?
(a) वर्ष 1871 में
(b) वर्ष 1861 में
(c) वर्ष 1850 में
(d) वर्ष 1881 में

उत्तर:- (d)
व्याख्या:- भारत में पहली जनगणना वर्ष 1872 मे लॉर्डमेयो के कार्यकाल में हुई थी। लेकिन वर्ष 1881 में लॉर्ड रिपन के समय मे प्रत्येक 10 वर्ष के अंतराल पर जनसंख्या का क्रमवार आकलन शुरू हुआ अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

Q5:- नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A)- फरवरी, 2023 में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया है।
कारण (R)- चीतों की आबादी को सुधारना भारत की प्राथमिकता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए -

कूट-
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है।
(b) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(d) (A) और (R) सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

उत्तर:-(C)
व्याख्या:- भारत मे दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को 7 नर और 5 मादा सहित कुल 12 चीतों को वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान से भारत लाया गया और उन्हें मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया है। चीतों की आबादी को सुधारना भारत की प्राथमिकता है।
अतः कथन और कारण दोनों सही है तथा सही स्पष्टीकरण भी है।

Q6:- निम्न में से यूक्रेन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक केन्द्र कौन सा है?
(a) खार्किव
(b) ज़ेपोरिज्जिया
(c) डोनेट्स्क
(d) कीव

उत्तर:- (c)
व्याख्या:- डोनेटस्क और डोनबास क्षेत्र यूक्रेन के दो बड़े कोयला उत्पादक क्षेत्र हैं।

Q7:- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a) महासागरीय लवणता कर्क एवं मकर रेखाओं पर अधिकतम होती है।
(b) यदि सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा एक सीध में हों तो यह स्थिति लघु ज्वार की स्थिति है।
(c) बेंगुला प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा है।
(d) पृथ्वी पर प्रतिदिन ठीक 12 घंटे 30 मिनट बाद ज्वार आता है।

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- विकल्प (b) की स्थिति में दीर्घ ज्वार आएगा न कि लघु ज्वार।
बेंगुला दक्षिण अटलांटिक महासागर की ठंडी धारा है न कि प्रशांत महासागर कि।
पृथ्वी पर प्रतिदिन ज्वार 12 घण्टे 30 मिनट नही जबकि ठीक 12 घण्टे 26 मिनट बाद दोनों ओर आता है। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

Q8:- निम्नलिखित में से कौन एक कीटभक्षी पौधा है?
(a) नीलुम्बो
(b) निक्टेन्थिस
(c) निकोटियाना
(d) नेपेंथिस

उत्तर:-(d)
व्याख्या:- नेपेंथिस,डायोनिया तथा युट्रिकुलेरिया ये तीनों कीटभक्षी पौधे है।

Q9:- संयुक्त राज्य अमेरिका तथा मैक्सिको के बीच सीमा पर स्थित नदी है?
(a) कोलोरेडो
(b) अमेज़न
(c) मिसिसिपी
(d) रियो ग्रांडे

उत्तर:-(d)
व्याख्या:- रियो ग्रांडे नदी अमेरिका के  टेक्सास राज्य और मैक्सिको के बीच की सीमा पर स्थित है।

Q10:- निम्नलिखित में से कौन सा एक (दर्रा - राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश) सही सुमेलित है?
(a) नीति - उत्तराखंड 
(b) अघिल- अरुणांचल प्रदेश
(c) माना – हिमाचल प्रदेश 
(d) दीफू - लददाख

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- माना और नीति दर्रा उत्तराखंड तथा दिफ़ू दर्रा अरुणाचल प्रदेश व अघिल दर्रा केंद्रशासित राज्य लद्दाख में स्थित है।

Q11:- पोषक स्तर बनते हैं-
(a) खाद्य श्रृंखला में जीवों के संबद्ध होने से
(b) केवल जन्तुओं से
(c) केवल मांसाहारी जन्तुओं से
(d) केवल पौधों से

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- किसी खाद्य श्रृंखला में जीवों के सम्बद्ध होने के विभिन्न चरणों या स्तरों को पोषी स्तर कहते हैं।
जैसे - घास -> हिरन -> शेर

Q12:-. भारतीय जैविक डेटा केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- हरियाणा के फरीदाबाद में भारतीय जैविक डेटा केंद्र स्थापित किया गया है। 

Q13:-निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक क्रिया नहीं है?
(a) स्वेच्छिक समाज सेवा 
(b) किसानी (खेती)
(c) नौकरी
(d) परिवहन

उत्तर:-(a)
व्याख्या:-  किसानी प्राथमिक क्रिया तथा नौकरी और परिवहन तृतीयक आर्थिक क्रिया कलाप में शामिल है जबकि स्वेच्छिक समाज सेवा कोई आर्थिक क्रिया नही है।

Q14:- निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?
(1) राम गंगा नदी कन्नौज के पास गंगा नदी में मिलती है।
( 2 ) बेतवा नदी प्रयागराज के पास यमुना नदी में मिलती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट-
(a) केवल 2
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 1
(d) दोनों 1 तथा 2

उत्तर:-(c)
व्याख्या:- रामगंगा उत्तराखंड राज्य से  निकलती है तथा कन्नौज जिले के पास गंगा में मिलती है
तथा बेतवा नदी   मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के विंध्याचल पर्वतमाला से निकलती है तथा हमीरपुर जिले में यमुना में मिल जाती है अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

Q15:- निम्नलिखित में से कौन सा तत्व नोबल गैस नहीं है?
(a) आर्गन
(b) एक्टिनियम
(c) क्रिप्टन
(d) राडोन

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- अक्रिय गैसों को नोबल गैसों के रूप में भी जाना जाता है। हीलियम (He),नियॉन (Ne),आर्गन (Ar),क्रिप्टन (Kr),ज़ेनान (Xe) और रेडियोधर्मी रेडॉन (Rn) ये सभी नोबल गैसें हैं।

Q16:- फिलीपाइन्स में नारियल एवं गन्ने की कृषि विकास का श्रेय किसको जाता है?
(a) हॉलैण्डवासियों को
(b) ब्रिटेनवासियों को
(c) स्पेन एवं अमेरिकीवासियों को
(d) फ्रांसवासियों को

उत्तर:-(c)
व्याख्या:- स्पेन एवं अमेरिकीवासियों ने फिलीपींस में नारियल और गन्ने के बड़े बड़े बागान लगाये।

Q17:- निम्नलिखित में से कौनसा (झील – देश) सही सुमेलित नहीं है?
(a) माराकाइबो- वेनेजुएला
(b) मिशीगन- संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ओनेगा- कनाडा
(d) बैकाल- रूस

उत्तर:- (c)
व्याख्या:- ओनेगा झील रूस में है अतः विकल्प (c) को छोड़कर अन्य सभी विकल्प सही है।


Q18:- भारत के किस भाग में हांगुल नाम का हिरण पाया जाता है?
(a) असम में
(b) जम्मू और कश्मीर में
(c) राजस्थान में
(d) केरल में

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- हंगुल नाम का हिरन जम्मू और कश्मीर  के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते हैं।


Q19:- निम्नलिखित रेगिस्तानों पर विचार कीजिए तथा उन्हें उनके आकार के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए- (सबसे छोटे से सबसे विस्तृत तक)
(I) ग्रेट सैण्डी मरुस्थल
(II) अरेबियन मरुस्थल
(III) सहारा मरुस्थल
(IV) गोबी मरुस्थल

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) II, I, IV, III
(b) I, IV, II, III
(c) II, I, III, IV
(d) I, II, IV, III

उत्तर:-(b)

Q20:- निम्नलिखित में से कौन सा बायोडिग्रेडेबल प्रदूषक नहीं है?
(a) मूत्र
(b) कीटनाशक
(c) घरेलू अपशिष्ट
(d) मल पदार्थ

उत्तर:-(b)
व्याख्या:-  बायोडिग्रेडेबल प्रदूषक कार्बनिक पदार्थों से बने होते हैं जिन्हें प्रकृति द्वारा आसानी से तोड़ा जा सकता है।बायोडिग्रेडेबल प्रदूषकों के उदाहरण सब्जी के छिलके, रसोई का कचरा, सब्जियां,मल मूत्र ,घरेलू सीवेज का पानी आदि हैं। जबकि कीटनाशक बायोडिग्रेडेबल प्रदूषक का उदाहरण नही है।

Q21:- रियो शिखर सम्मेलन, 1992 का "एजेंडा-21" संबंधित है?
(a) ओज़ोन परत के संरक्षण से
(b) सतत विकास से
(c) प्रदूषक - भुगतान सिद्धांत से
(d) पर्यावरण शिक्षा से

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- ब्राजील में सम्पन्न रियो सम्मेलन 1992 में सतत विकास हेतु एजेंडा 21 स्वीकृत किया गया।

Q22:- निम्नलिखित में से किस स्थान पर अलकनन्दा एवं भागीरथी नदी मिलती है?
(a) देव प्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) विष्णु प्रयाग
(d) रूद्र प्रयाग

उत्तर:- (b)
व्याख्या:- देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदियां आपस में मिलती है और इसके बाद गंगा के नाम से जानी जाती है।

Q23:- शिवानासमुद्र एवं कलपक्कम क्रमशः किस लिए महत्वपूर्ण है?
(a) जल शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा
(b) ताप ऊर्जा एवं नाभिकीय ऊर्जा
(c) सौर शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा एवं जल शक्ति

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- शिवानासमुद्र -जल विद्युत(ताप शक्ति)
कलपक्कम- नाभिकीय ऊर्जा(परमाणु ऊर्जा)

Q24:- बॉयोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बी.ओ.डी.) किसके लिए एक मानक मानदंड है?

(a) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन के स्तर के संगणन के लिए
(b) रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की जाँच के लिए
(c) उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की जाँच के लिए
(d) जलीय पारिस्थितिक तंत्र में प्रदूषण की जाँच के लिए

उत्तर:-(d)

Q25:- नीचे दो कथन है जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है -
अभिकथन (A) दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान तमिलनाडु तट शुष्क रहता है।
कारण (R) – तमिलनाडु तट बंगाल की खाड़ी के शाखा
के समानांतर स्थित है और दक्षिण-पश्चिम मानसून की अरब सागर वृष्टिछाया क्षेत्र में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट-
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है।

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- तमिलनाडु तट पर लौटने मानसून अर्थात उत्तर पूर्वी मानसून से शीत काल मे वर्षा होती है इस लिये दक्षिण पश्चिम मानसून के समय यहाँ वर्षा नही होती।
अतः कथन A सही है। और कारण R भी सही है तथा दोनों सही स्पष्टीकरण भी है।


Q26:- निम्नलिखित में से कौनसा ( बंदरगाह- देश ) सही सुमेलित नहीं है?
(a) इगार्का – चीन
(b) जकार्ता – इंडोनेशिया
(c) मॉण्टेवीडियो - उरुग्वे 
(d) रॉटरडैम - नीदरलैण्ड

उत्तर:-(a)
व्याख्या:- सही सुमेलन- इगार्का- रूस
नोट:– यह प्रश्न रिपिटेड है UPPCS 2016 में सेम यही प्रश्न ऑप्शन के साथ पूछा गया है?

Q27:- दक्षिणी गोलार्ध में हवा का बायीं ओर विक्षेपित होने का क्या कारण है?
(a) दबाव
(b) तापमान
(c) कोरोलियस बल
(d) चुंबकीय क्षेत्र

उत्तर:-(c)
व्याख्या:- कोरियालिस बल के कारण उत्तरी गोलार्द्ध हवाएं अपनी मूल दिशा से दाईं ओर तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में बायीं ओर मुड़ जाती है।

Q28:- जल (रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम को निम्नलिखित में से किस वर्ष बनाया गया?
(a) 1977 में
(b) 1974 में
(c) 1975 में
(d) 1976 में

उत्तर:-(b)
व्याख्या:- 1974

Q29:-निम्न में से कौन सा "विश्व वैटलैण्ड्स दिवस" के रूप में जाना जाता है?.
(a) 2 फरवरी
(b) 15 जनवरी
(c) 1 फरवरी
(d) 10 जनवरी
उत्तर:-(a)

Q30:-निम्नलिखित में से कौन सा (सहायक नदी- नदी) सही सुमेलित नहीं है?
(a) मालप्रभा-कृष्णा
(b) हेमावती – कावेरी
(c) मंजरा - गोदावरी
(d) प्राणहिता - महानदी

उत्तर:-(d)
व्याख्या:- सही सुमेलन- प्राणहिता- गोदावरी
©.®.
इसमे केवल भूगोल के प्रश्न शामिल हैं हम प्रयास करेंगे कि जल्द अन्य विषयों के प्रश्नोत्तर एवं व्याख्या अलग- अलग विषय विशेषज्ञों की मदद से अगले अंक में अपलोड करें।


नियमित भर्तियों के विज्ञापन तथा भूगोल के New Updates की जानकारी प्राप्त करने के लिये नियमित वेबसाइट 
देखते रहें।

दी गई जानकारी अपने मित्रों व अन्य लोगों तक शेयर करें।

हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।

 पंडित- अमित कुमार शुक्ल

 Amit Kumar Shukla 

Blogger-

C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

सम्पर्क सूत्र:- 9628625577

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3601981125143197"
     crossorigin="anonymous"></script>


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए भ्रंश घाटी, रैम्प घाटी, ब्लॉक पर्वत और होर्स्ट पर्वत क्या होते हैं?

विश्व की गर्म एवं ठंडी हवाएं।

परीक्षाओं में भूगोल की प्रमुख पुस्तकें व उनके लेखकों के सम्बंध में पूछे जाने वाले प्रश्न।