रेलवे विभाग में बम्पर भर्तियों की शुरुआत
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बताया है कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे विभाग ने एनुवल वैकेंसी प्रोग्राम (AVP) तैयार किया है।
जिसमे प्रत्येक वर्ष रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा।
इस प्रोग्राम कि शुरुआत इसी वर्ष से की गई है।
विस्तृत विवरण इस प्रकार हैं-
एनुवल वैकेंसी प्रोग्राम 2024 के तहत जारी होने वाले विज्ञापन एवं माह-
(1) ALP (असिस्टेंट लोको पायलट)- जनवरी 2024
(2) TECH (टेक्निकल)- अप्रैल 2024
(3) NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी)- जून 2024
(4) LEVEL-1(ग्रुप -D)- अक्टूबर 2024
हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 5696 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसके लिए आवेदन 20 जनवरी से लिए जा रहें है तथा इसकी अंतिम तिथि 19 फ़रवरी तक है।
बताया जा रहा है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड अन्य रिक्त पदों कि जानकारी जुटाने में लगा है।
AVP के तहत अप्रैल में टेक्निकल तथा जून में NTPC (स्टेशन मास्टर, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, टिकट निरीक्षक,गार्ड आदि) व अक्टूबर में ग्रुप -D के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार RRB का यह लक्ष्य है कि इन रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन शीघ्र कराया जाय जिससे इस वर्ष की भर्तियां समय से पहले पूरी कर ली जाय।
प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇👇
PDF today ग्रुप सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करता है इस ग्रुप में Competitive Exams (प्रतियोगी परीक्षाओं) के पिछले वर्ष के पेपर,सिलेबस व latest Exams (नवीनतम परीक्षाओं) के पेपर के पीडीएफ हमेशा अपलोड किए जाते हैं।
अभ्यर्थीगण नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
यह प्रोग्राम बिल्कुल निःशुल्क है।
यह जानकारी अपने दोस्तों में भी शेयर करें।
ग्रुप का लिंक
👇👇👇👇
नियमित भर्तियों के विज्ञापन की जानकारी तथा भूगोल के New Updates के लिये नीचे दी गई वेबसाइट
को देखते रहें।
दी गई जानकारी अन्य लोगों तक शेयर करें।
हमारा प्रयास कि हम बनायें एक बेहतरीन शिक्षित समाज।
पं० अमित कुमार शुक्ल "गर्ग"
Amit Kumar Shukla
Blogger-
C.S./G.A.S./Geography P.N.06/19,B.N.B+4 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सम्पर्क सूत्र:- 9628625577
टेलीग्राम चैनल लिंक
👇👇👇👇👇👇👇
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें